झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवम अधिवेशन में सुरेश चंद्र अग्रवाल ने ली शपथ, भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने दी बधाई

धनबाद, 06 जुलाई।
राजविलास रिज़ॉर्ट, गोविंदपुर (धनबाद) में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम प्रांतीय अधिवेशन रविवार को गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सम्मेलन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल ने विधिवत शपथ ग्रहण की। उनके शपथ ग्रहण पर भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं अभिनंदन किया।
धर्म चंद्र पोद्दार ने की नई नेतृत्व टीम की सराहना
धर्म चंद्र पोद्दार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि “श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल जैसे अनुभवी, समर्पित और सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग व्यक्तित्व का अध्यक्ष पद पर आसीन होना मारवाड़ी समाज के लिए गौरव की बात है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में सम्मेलन नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा तथा समाज की एकता, शिक्षा, सेवा और संगठन को मजबूती मिलेगी।”
श्री पोद्दार ने अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए समस्त आयोजकों और सहभागियों को भी साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि “मारवाड़ी समाज का झारखंड में ऐतिहासिक योगदान रहा है – सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक हर क्षेत्र में। यह अधिवेशन उस योगदान को और समर्पण को सशक्त करने का प्रतीक है।”
वरिष्ठजन रहे उपस्थित
अभिनंदन समारोह के दौरान धर्म चंद्र पोद्दार के साथ कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। श्री श्रवण देबूका, मुरारी लाल अग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ जनों ने भी श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल को पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
सैकड़ों प्रतिनिधियों ने की भागीदारी
अधिवेशन में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें समाजसेवी, व्यापारी, शिक्षाविद, युवा प्रतिनिधि और महिलाओं की भी भागीदारी सराहनीय रही। पूरे आयोजन में मारवाड़ी समाज की गरिमामयी संस्कृति, संगठन की शक्ति और सामाजिक एकता की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
इस अधिवेशन में भारतीय जन महासभा के कई सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने सम्मेलन की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की। समाज में एकता, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के विषय पर कई महत्वपूर्ण वक्तव्यों और प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
अधिवेशन में हुए विविध आयोजन
नवम अधिवेशन के दौरान मारवाड़ी समाज की वर्तमान चुनौतियों, युवा सहभागिता, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और व्यवसायिक उन्नति जैसे विषयों पर भी संवाद आयोजित किए गए। समाज के प्रबुद्धजनों ने अपने विचारों के माध्यम से यह संदेश दिया कि संगठन तभी सशक्त होता है जब उसमें सभी वर्गों की भागीदारी हो और नेतृत्व योग्य हाथों में हो।
नव निर्वाचित अध्यक्ष का संकल्प
श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल ने शपथ ग्रहण के पश्चात उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि “मारवाड़ी समाज के संगठनात्मक ढांचे को और भी मजबूत करने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। शिक्षा, सेवा, संस्कृति और संगठन के चार स्तंभों को लेकर वे समाज को नयी दिशा देंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि “सभी जिलों और प्रखंडों में समाज के युवाओं और महिलाओं को जोड़ते हुए संगठन को जनआंदोलन की तरह खड़ा किया जाएगा।” झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का यह नवम अधिवेशन न केवल संगठनात्मक दृष्टि से ऐतिहासिक सिद्ध हुआ, बल्कि सामाजिक सौहार्द, नेतृत्व की परिपक्वता और भावी योजनाओं की झलक भी प्रस्तुत कर गया। श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल के अध्यक्ष पद पर चयन से समाज में नवचेतना का संचार हुआ है, और धर्म चंद्र पोद्दार जैसे वरिष्ठ समाजसेवियों के आशीर्वचन ने अधिवेशन को गरिमा प्रदान की।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com