Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

डाक्टर जादू तेरी अदा का

डाक्टर जादू तेरी अदा का

धरती के भगवान तुम ही जीवन के रखवाले हो।
रोगों से रक्षा करते शरीर प्राण फूंकने वाले हो।

चीरफाड़ कर शल्य चिकित्सा पीर सारी हरते हो।
घायल को भी तंदुरुस्त हूनर के दम से करते हो।

हर बीमारी महामारी में आ देवदूत बन जाते हो।
निज कौशल से जग में कैसा जादू दिखलाते हो।

रोगी सारा रोग भूलता जब हंसकर बदलाते हो।
मौत के मुंह से बच जाता वक्त पड़े मिल जाते हो।

पूजा जाता नाम जगत में ख्याति बढ़ती जाती है।
हाथों को वरदान मिलता दवा असर दिखाती है।

संतापो का दमन करके कायाकल्प कर देते हो।
आयु आरोग्य जीवन रक्षा का संकल्प लेते हो।

हाव भाव चेहरा पढ़ते हो रग रग की पहचान है।
मरीज की सारी सुनते हो अधरों पर मुस्कान है।

चिंता की रेखाओं को पलभर में कहां भगाते हो।
रोता रोता रोगी आए हंसाकर तुम भिजवाते हो।

रमाकांत सोनी सुदर्शन
नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान
 रचना स्वरचित व मौलिक है
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ