Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मन मयूरा नाच रहा,सावन में छम छम

मन मयूरा नाच रहा,सावन में छम छम

नभ शोभित कृष्ण घटाएं,
धरा उत्संग यौवन बहार ।
रग रग नव उत्साह उमंग,
रज रज स्नेह प्रेम धार ।
ब्रह्मांड गूंज हर हर महादेव ,
भक्त श्री मुख बोल बम तड़क बम ।
मन मयूरा नाच रहा,सावन में छम छम ।।


श्रावण मास छटा अद्भुत
सर्वत्र शुभ मंगल प्रवाह ।
शिव साधना शीर्ष स्तुति,
सुख समृद्धि कृपा अथाह ।
हृदय सिंधु प्रणय हिलोर,
जन अठखेलियां दिव्य मनोरम ।
मन मयूरा नाच रहा,सावन में छम छम ।।


दृष्टि परिध हरित अनुपमा ,
स्वर्ग सम भू लोक नजारा ।
कल कल मधुर स्वर लहरी,
सरित निर्झर अमिय धारा ।
बम बम बोले उद्घोष अनूप ,
कांवड़ अनुपमा ललित प्रक्रम ।
मन मयूरा नाच रहा,सावन में छम छम ।।


परिवेश उत्संग अति मनहर,
वृक्षारोपण हित सजग प्रयास ।
पौधों संग मैत्री अनुबंध,
लोक रंग अपनत्व उजास ।
प्रकृति रक्षा संरक्षण संकल्प ,
सुखद यशस्वी भविष्य कदम ।
मन मयूरा नाच रहा,सावन में छम छम ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ