पटना में “राम जानकी प्रगति सेवा संस्थान” द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर किया गया भव्य आयोजन

दिव्य रश्मि के उपसम्पादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा की कलम से |
भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी और विचारशील राजनेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती के अवसर पर राजधानी पटना में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की स्वायत्त संस्था "My Bharat" के तत्वावधान में "राम जानकी प्रगति सेवा संस्थान", उसकी इकाई "चंड़ी वाहिनी" एवं "पर्यावरण संरक्षण फोरम" की पटना जिला समिति द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
पटना के शिवाजीनगर स्थित कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। दीप प्रज्वलन संस्थान की सचिव अर्पणा बाला, चंड़ी वाहिनी की जिला अध्यक्ष ललिता देवी, एवं पर्यावरण संरक्षण फोरम की जिला अध्यक्ष मंजू देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को नमन किया।
कार्यक्रम की एक विशेष कड़ी में युवाओं ने एक जागरूकता रैली निकाला, जिसमें राष्ट्रवाद, एकता और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया गया। रैली के दौरान उपस्थित युवाओं को डॉ. मुखर्जी के बताए राष्ट्रहित के मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया गया।
उक्त अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे उन्होंने देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। वे न केवल एक शिक्षाविद थे, बल्कि एक दूरदर्शी नेता भी थे, जिन्होंने "एक देश, एक विधान, एक निशान" की भावना को मजबूत किया।
कार्यक्रम में सचिव अर्पणा बाला, पटना सिटी कार्यालय प्रभारी शाकंभरी, अंशुमली, शिवम् जी सहाय, सुंदरम, प्रेम सिंह त्यागी, आदित्य, रानी, मनु कुमार, राज, राजेश, गौरी कुमारी, एवं संस्थान के सभी सदस्यगण मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय योगदान दिया।
कार्यक्रम के समापन पर संस्थान की सचिव अर्पणा बाला ने सभी उपस्थित सदस्यों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और देशहित में कार्य करें।
यह कार्यक्रम न केवल एक स्मरण आयोजन था, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करने वाला मंच भी साबित हुआ। डॉ. मुखर्जी की विचारधारा आज भी हर भारतीय को राष्ट्र के लिए समर्पण का संदेश देती है। ------------
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com