मंत्री जीवेश कुमार ने दरभंगा में पीआईबी द्वारा आयोजित क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला –“वार्तालाप” का किया उद्घाटन.jpeg)
.jpeg)
- मंत्री जीवेश कुमार ने पत्रकारों से की सकारात्मक पत्रकारिता की अपील, देश में विकास योजनाओं की सराहना
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश के स्वरूप में सशक्त परिवर्तन: जीवेश कुमार
- मुख्य अतिथि जीवेश कुमार बोले, ख़बरों को सही तरीके से आम जनमानस तक पहुंचने में मीडिया की अहम भूमिका
- केंद्र सरकार के 11 साल के कल्याणकारी कार्यों पर जीवेश कुमार ने डाला प्रकाश, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रशंसा
दरभंगा, 14 जुलाई, 2025
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की प्रमुख मीडिया इकाई, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), पटना द्वारा दरभंगा जिले में आज दिनांक 14 जुलाई, 2025 (सोमवार) को क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला –“वार्तालाप”का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री, श्री जीवेश कुमार द्वारा किया गया।

इस मौके पर पीआईबी, कोलकाता के महानिदेशक श्री टी. वी. के. रेड्डी, पीआईबी पटना के सहायक निदेशक श्री कुमार सौरभ, जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री मणीकांत झा और श्री विष्णु कुमार झा, दरभंगा इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य श्री संदीप तिवारी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की सहायक प्रोफेसर सह मीडिया प्रभारी श्रीमती बिन्दु चौहान भी मौजूद रहे।
इस कार्यशाला में दरभंगा जिला मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व अन्य मीडिया से जुड़े मीडियाकर्मियों ने भाग लिया।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि पत्रकारों को अपने कार्यक्षेत्र में सकारात्मक व्यवहार अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता के सशक्तीकरण व भलाई के लिए आवश्यक है कि मीडिया सकारात्मक सोच की शक्ति का वरण करे। उन्होंने बिहार समेत पूरे भारत वर्ष में चल रही विकासात्मक तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण, किसान, युवाओं, महिला और समाज के हर वर्ग के लिए अनेको कार्य किया गया। गरीबों के लिए बिहार में लगभग 11 लाख पक्का मकान बनाया गया। परे देश में रोड, रेल और परिवहन के क्षेत्र में अकल्पनीय विकास हुआ है। महिलाओं के विकास के लिए सराहनीय कार्य जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभीयान, सुकन्या समृद्धि योजना और अनेकों कार्य किया गया है जिसके फलस्वरूप बिहार में लिंग अनुपात में अतुलनीय सुधार देखने को मिला है। देश में बहुत से कड़े और दूरगामी फैसले लिए गए, जैसे आर्टिकल 370 जैसे कानून को समाप्त करने का कार्य भी काम भी किया गया।
इससे पूर्व विषय प्रवेश के दौरान पीआईबी, पटना के सहायक निदेशक श्री कुमार सौरभ ने वार्तालाप कार्यक्रम की परिकल्पना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यशाला में मौजूद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उसकी सफलता में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। इस कार्यशाला के माध्यम से क्षेत्रीय व ग्रामीण मीडिया और पीआईबी के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने की कोशिश की जा रही है ताकि सूचनाओं का बेहतर आदान-प्रदान हो सके।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए पीआईबी कोलकाता (पूर्वी क्षेत्र) के महानिदेशक श्री टी. वी. के. रेड्डी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कार्यों पर बातचीत करते हुए कहा कि मंत्रालय का प्रमुख काम भारत सरकार के कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को आम जनता तक सही और प्रभावी ढंग से पहुंचाने का है। इसमें मीडिया की भूमिका अहम हो जाती है और इसी लिए हम ऐसे कार्यशाला के माध्यम से क्षेत्रीय मीडिया के साथियों से सीधा संवाद और पहुंच स्थापित कर पाते हैं। पीआईबी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पीआईबी पूरी तत्परता से सूचनाओं को जनता तक ना केवल पहुंचाने का काम कर रही है बाकि गलत व भ्रामक जानकारियों को फैक्ट चेक के माध्यम से खंडन कर लोगों को सतर्क और आगाह भी कर रही है।
अपने संबोधन में दरभंगा इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य श्री संदीप तिवारी ने कहा कि देश में महिला-पुरुष लिंगानुपात में सुधार कानून व्यवस्था की स्थिति के बेहतर होने का प्रमाण है। उन्होंने स्टार्टअप योजनाओं के तहत युवाओं को सहायता, डिजिटल इंडिया और हेल्थकेयर में आई क्रांति को रेखांकित किया। श्री तिवारी ने सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट और ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदमों को राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में ऐतिहासिक बताया।
वरिष्ठ पत्रकार श्री मणिकांत झा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों का विकास स्वर्णाक्षरों में दर्ज किया जाएगा। दरभंगा में एयरपोर्ट और AIIMS की स्थापना वर्तमान सरकार की विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने रेलवे और सड़क संपर्क में आए परिवर्तन को उल्लेखनीय बताया।
वरिष्ठ पत्रकार श्री विष्णु कुमार झा ने कहा कि जमीनी स्तर के पत्रकार लोकतंत्र के सच्चे चौथे स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल समस्याओं को उजागर करना नहीं, बल्कि उनके समाधान सुझाना भी होना चाहिए। श्री झा ने रेडियो को आज भी सबसे विश्वसनीय माध्यम बताया और कहा कि तथ्यों से समझौता करना पत्रकारिता की आत्मा के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज को देने का माध्यम है और जमीनी पत्रकारों की निष्ठा प्रशंसनीय है।
अपने संबोधन में श्रीमती बिंदु चौहान ने कहा कि मीडिया समाज का “जन प्रहरी” है और लोकतंत्र की आत्मा के रूप में कार्य करता है। उन्होंने “विकास के दर्शन” को समझने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पत्रकारों को समाज के प्रत्येक तबके की आवाज़ बनकर सामाजिक उत्प्रेरक की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने पत्रकारों को विकासात्मक पत्रकारिता पर अधिक से अधिक बल देने की अपील की जिससे लोगों तक विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी पहुंचे।
उद्घाटन सत्र के दौरान पीआईबी के मीडिया एग्जीक्यूटिव श्री संदीप कपूर द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। जिसके माध्यम से प्रतिभागी मीडियाकर्मियों को पीआईबी के मुख्य कार्यों, प्रणालियों, संगठनात्मक संचरना, विशेष सेवाओं, पीआईबी की वेबसाईट, सोशल मीडिया इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान श्री कपूर ने पीआईबी के फैक्ट चेक के बारे में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भ्रामक और गलत जानकारियों को स्पष्ट करने में पीआईबी फैक्ट चेक की बड़ी भूमिका रही।
समापन सत्र के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों ने कार्यशाला के आयोजन, महत्व एवं उपयोगिता के संबंध में अपने विचार लिखित फीडबैक के रूप में पीआईबी, पटना को सौंपे। अंत में समापन करते हुए सीबीसी दरभंगा के फिल्ड पब्लिसिटी असिस्टेंट श्री मिहिर झा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com