राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद के 77 आरआर (Regular Recruit) बैच के प्रशिक्षु अधिकारी पहुंचे बिहार दौरे पर
पटना, 27 जुलाई 2025:
राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 77 आरआर बैच 2025 के प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का एक दल "व्यावसायिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय टूर कार्यक्रम" के अंतर्गत बिहार के दौरे पर आया। यह दल भारत के विभिन्न राज्यों से चयनित कुल 26 प्रशिक्षु अधिकारियों का था, जिसमें 20 पुरुष एवं 6 महिला अधिकारी शामिल हैं।
इस दल में "एक भारत श्रेष्ठ भारत" योजना के अंतर्गत एक मिजोरम राज्य एवं एक नगालैंड राज्य के प्रशिक्षु अधिकारी भी सम्मिलित हैं। बिहार आगमन पर 27 जुलाई को इन अधिकारियों का स्वागत पटना स्थित लजपत भवन (फुलवारी शरीफ), बिहार पुलिस मुख्यालय में बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री फूय कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयोजित संवाद एवं परिचर्चा में पुलिस मुख्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) श्री दानु दत्त, अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) श्री सुभाष कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (एससीआरबी एवं मॉडर्नाइजेशन) श्री शशिकांत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध अनुसंधान विभाग) श्री प्रज्वल नाथ, पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) श्री फूय कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक (प्रशासन) श्री जगन टिक्कर, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
प्रशिक्षु अधिकारियों के समूह का नेतृत्व कर रहे श्री गौरव सिंह, सहायक समूह लीडर श्रीमती ममता आर. मीनाक्षी, ट्रेस्टर श्री दिनेश तेजर, सहायक ट्रेस्टर श्री विकास गुप्ता एवं चिकित्सा प्रतिनिधि श्रीमती गौरव त्रिपाठी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान बिहार पुलिस की संगठनात्मक संरचना, कार्य प्रणाली, कानून व्यवस्था की स्थिति, सांस्कृतिक विविधता एवं पर्यावरणीय चुनौतियों पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही, प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने प्रशिक्षण अनुभव साझा किए और बिहार पुलिस के अधिकारियों से सीधे संवाद कर कार्यक्षेत्र की विविधताओं को समझा।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस महानिदेशक, बिहार श्री फूय कुमार ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को बिहार पुलिस की ओर से शुभकामनाएँ दीं और उनसे भविष्य में पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान की अपेक्षा जताई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com