शब्दवीणा फरीदाबाद की विचारगोष्ठी में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय।

- हर माह आयोजित होगा "एक शाम, साहित्य के नाम" कार्यक्रम : सरोज
गया। शब्दवीणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी की अनुमति से तथा शब्दवीणा की हरियाणा प्रदेश सचिव व फरीदाबाद जिला संरक्षक कवयित्री सरोज कुमार के आह्वान पर शब्दवीणा हरियाणा प्रदेश समिति की फरीदाबाद जिला इकाई द्वारा एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शब्दवीणा द्वारा जिले में विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करवाने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। सरोज कुमार ने शब्दवीणा द्वारा नियमित तौर पर एक मासिक कार्यक्रम “एक शाम, साहित्य के नाम” प्रारंभ करने का प्रस्ताव रखा, जिसमें संस्था द्वारा किसी एक साहित्यकार को आमंत्रित करके उनकी साहित्यिक यात्रा और रचनाओं पर संवाद किया जायेगा। श्रीमती सरोज ने शब्दवीणा की ओर से बड़ी साहित्यिक गोष्ठियों में सहभागिता हेतु भी प्रस्ताव रखा, जिसपर सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गयी।
वहीं जिला अध्यक्ष किशोर कुमार कौशल ने साहित्यिक कार्यक्रमों की निरंतरता बनाये रखने के लिए प्रत्येक माह नियमित रूप से शब्दवीणा द्वारा काव्यगोष्ठियों एवं साहित्यिक सम्मेलनों के आयोजन हेतु प्रस्ताव रखा। कहा कि इस पहल से जिले के युवा रचनाकारों को देश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों के समक्ष अपनी स्वरचित कविताएँ, कहानियाँ एवं अन्य साहित्यिक विधाओं में लिखी रचनाओं को प्रस्तुत करने हेतु राष्ट्रीय मंच मिल सकेगा। श्री किशोर ने लोक संगीत एवं साहित्य को बढ़ावा देने की भी बात रखी। जिला प्रचार मंत्री कवयित्री मधु वशिष्ठ ने भी कार्यक्रमों की निरंतरता को जरूरी बताते हुए शब्दवीणा से अधिक से अधिक सदस्यों को भी जोड़ने हेतु प्रतिबद्धता दुहरायी। जिला साहित्य मंत्री जितेन्द्र सिंघल ने कहा कि निकटवर्ती विद्यालयों अथवा महाविद्यालयों एवं शब्दवीणा के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवायी जायें, ताकि बच्चों एवं युवाओं में भी सृजनात्मक कौशल का विकास हो सके। उन्होंने इस कार्य की जिम्मेदारी स्वयं लेते हुए सभी से सहयोग की अपेक्षा जतायी।
जिला कोषाध्यक्ष कवि विकास शुक्ला ने अॉनलाइन ही नहीं, अपितु, पूर्व की भाँति समय-समय पर ऑफलाइन काव्य गोष्ठियों के आयोजन करते रहने का सुझाव रखा, जिसपर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी। जिला संगठन मंत्री कवयित्री सरिता कुमार जी ने गोष्ठी में प्राप्त सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार-विमर्श करते हुए संस्था एवं साहित्य हित में सामूहिक रुप से संगठित प्रयास करते रहने के संकल्प को दुहराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने शब्दवीणा की हरियाणा प्रदेश सचिव सरोज कुमार के नेतृत्व में फरीदाबाद जिला समिति द्वारा किये जा रहे प्रयत्नों को शब्दवीणा की अन्य प्रदेश एवं जिला समितियों के लिए अनुकरणीय बताया। एक सफल तथा सार्थक विचारगोष्ठी के आयोजन पर शब्दवीणा फरीदाबाद जिला उपाध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा राज, जिला सचिव रिया अग्रवाल, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार जाखड़, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला यादव, प्रदेश साहित्य मंत्री सोनल शुक्ल एवं अन्य पदाधिकारियों ने हार्दिक खुशी जतायी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com