Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

21 मई को विधान परिषद सभागार में आयोजित होगी के० विक्रम राव की श्रद्धांजलि सभा

21 मई को विधान परिषद सभागार में आयोजित होगी के० विक्रम राव की श्रद्धांजलि सभा

दिव्य रश्मि के उपसम्पादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा की कलम से |

वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (I.F.W.J.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के० विक्रम राव अब हमारे बीच नहीं रहे। 12 मई 2025 को उनका निधन हो गया। वे केवल पत्रकार ही नहीं थे, बल्कि पत्रकारिता की आत्मा थे। एक ऐसा व्यक्तित्व जिन्होंने शब्दों के माध्यम से सच्चाई, संघर्ष और समाज की चेतना को जगाने का कार्य किया।
29 मई 1938 को जन्मे के० विक्रम राव ने जीवन के 86 वसंत देखे। इस अवधि में उन्होंने पत्रकारिता को केवल पेशा नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम माना। उनकी लेखनी में सत्ता को आईना दिखाने की ताकत थी और समाज को दिशा देने की दृष्टि भी। उनकी कर्मभूमि सिर्फ समाचार पत्रों की सीमित दुनिया नहीं रही, बल्कि वे अखिल भारतीय स्तर पर पत्रकारों की आवाज बने। I.F.W.J. के बैनर तले उन्होंने हजारों पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी।

उनके भीतर अद्भुत संयोजन था, विचारों की स्पष्टता, आत्मबल की दृढ़ता, और संवाद की विनम्रता। वे न केवल पत्रकार थे, बल्कि एक संवेदनशील मार्गदर्शक, कुशल वक्ता और विद्वान चिंतक भी थे।
*"ईश्वरो विक्रमी धन्वी मेधावी विक्रमः क्रमः..."* जैसे विष्णु सहस्रनाम के श्लोक उनके व्यक्तित्व को पूर्णतः परिभाषित करते हैं, वे आत्मवान थे, कृतज्ञ थे, और कभी न झुकने वाले योद्धा थे।
के० विक्रम राव की प्रार्थना सभा एवं तेहरवीं पूजा 24 मई 2025 को शनिवार के दिन, दोपहर 2:00 बजे के उपरांत 'साकेत', नार्दन रेलवे ऑफिसर क्लब, विवेकानंद मार्ग, लखनऊ में आयोजित की जाएगी।

सभी परिचित, पत्रकार बंधु, शुभचिंतक और श्रद्धालु से अनुरोध किया गया है कि इस अवसर पर उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के श्रद्धांजलि अर्पित करें।

पटना के विधान परिषद सभागार में इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के जाने-माने पत्रकार स्व० के विक्रम राव की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 21 मई 2025 को अपराह्न 2 बजे किया जाएगा।

इस श्रद्धांजलि सभा में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ साथ कई गणमान्य और पत्रकार शामिल होंगे।

के० विक्रम राव का जाना केवल एक व्यक्ति की विदाई नहीं, बल्कि उस विचारधारा का अवसान है जो पत्रकारिता को मिशन मानते थे। उनकी स्मृतियाँ, उनके लेख, उनके विचार और उनके आदर्श हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। 

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ