हाँ! यह मेरा नव वर्ष नहीं

हाँ! यह मेरा नव वर्ष नहीं

हाँ यह सच है, ये मेरा नव वर्ष नहीं, क्योंकि हम खगोल के पहला ज्ञाता,
पृथ्वी, जल, आकाश सहित 14 लोक से हम सब का सदियों से नाता;
हम सब उसके वंशज हैं जिसने दुनियाँ को हर आधार दिया,
कुछ को दी अपनी भाषा कुछ को खगोल का ज्ञान-धार दिया,
हम यूँ हीं नहीं थे विश्व गुरू! जग से अतीत का नाता है,
जब विश्व गुरू हम थे हीं तो हर दिवस में हमारी गाथा है;
हम स्वीकार कर लें ये कि हर दिवस से हमारा नाता है।
जो मेरा था, फिर मेरा बना, अब उसे अपनाने से क्या जाता है?
हाँ हम भूलें नहीं अपना नव वर्ष राम से जिसका नाता है,
हर दिवस पर्व त्योहार पवित्र जगमग दीवाली भी भाता है।
धर्म हमारा सीखलाता आओ हम सबका सम्मान करें,
हम अपने धर्म संस्कृति पर हर पल हरदम अभिमान करें।


C--ओम प्रकाश शर्मा
रचनाकाल-1:30-1;50 मध्याह्न।दिनांक-01:01:2023
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ