वक्त बदलते देर ना लगती
समय बड़ा बलवान भैया दुनिया में करतार की चलती।
कब डूबी नैया पार हो जाए वक्त बदलते देर ना लगती।
वक्त बदलते देर ना लगती
संकट का समय आए तो साहस रखना धीरज धरना।
सुखों का सागर उमड़े तो सबका आदर सम्मान करना।
गुमान में लंका ढह गई काली अंधियारी निशाएं ढलती।
राजा भी कब रंक हो जाए वक्त बदलते देर ना लगती।
वक्त बदलते देर ना लगती
वो किस्मत वाले होते हैं प्रेम सुधा रस नित बरसाते।
जिनके शुभ कर्मों के आगे हालात खुद ही ढल जाते।
उनका बिगड़ा यदा समय फिर भी प्रीत भावों में पलती।
सुखद घड़ियां फिर से आती वक्त बदलते देर ना लगती।
वक्त बदलते देर ना लगती
समर्थ हो तो जा संभालो खुद को समय सांचे में ढालो।
परोपकार जरा अपना लो दीन हीन को गले लगा लो।
आज तुम्हारा वक्त खड़ा है लेकिन उम्र फिर भी ढलती।
करो जरा जो तुमको करना वक्त बदलते देर ना लगती।
वक्त बदलते देर ना लगती
रमाकांत सोनी
सुदर्शन नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com