
खबर का असर: अवैध विवाह प्रकरण में दो सरकारी शिक्षक निलंबित
पटना, 21 अगस्त 2025।

दिव्य रश्मि ने बुधवार, 13 अगस्त 2025 को हमारे छतीसगढ़ संवाददाता रमेश कुमार के द्वारा एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी — “अवैध विवाह में घिरे सरकारी शिक्षक: कानून, नैतिकता और शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न”("https://www.divyarashmi.com/2025/08/blog-post_363.html" । इस समाचार ने न केवल शिक्षा विभाग बल्कि पूरे समाज में गहरी हलचल मचा दी थी।
खबर सामने आने के महज कुछ दिनों बाद ही शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षकों श्रीमती आशा गोलदार और श्री बासुदेव पाल को निलंबित कर दिया है। विभागीय निलंबन आदेश आज औपचारिक रूप से जारी कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई को सीधे तौर पर दिव्य रश्मि की खोजी पत्रकारिता का प्रभाव माना जा रहा है। आम जन और अभिभावकों का कहना है कि यदि मीडिया इस प्रकार साहसिक तरीके से सच्चाई को सामने न लाता तो संभवतः यह मामला दबा ही रह जाता।
स्थानीय स्तर पर शिक्षा जगत में इस खबर ने गहरी बहस को जन्म दिया है। शिक्षक वर्ग की नैतिक जिम्मेदारियों और सरकारी सेवा आचरण संहिता को लेकर अब प्रश्न उठने लगे हैं। अभिभावक वर्ग भी मानता है कि बच्चों के भविष्य को गढ़ने वाले शिक्षकों को स्वयं आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए।
यह घटना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि जब मीडिया अपनी जिम्मेदारी निभाता है तो समाज और शासन-प्रशासन को जवाबदेह होना ही पड़ता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com