कवि सत्य बोलेगा
वतन की शान पर लिखता वतन की आन पर लिखता
देशभक्ति दीप जला राष्ट्र उत्थान पर लिखता
आंधी हो चाहे तूफान लेखक कभी ना डोलेगा
सिंहासन जब जब डगमगाए कवि सत्य बोलेगा
झलकता प्यार शब्दों में काव्य की बहती अविरल धारा
लेखनी रोशन करे कमाल जग कर दिखाती उजियारा
महंगाई भ्रष्टाचार बढ़े कोई तो मुख को खोलेगा
कविता समाज का दर्पण मुखर कवि सत्य बोलेगा
कविता महफिल महकाती है सोए शेर जगा देती
अंधेरों में आशा की लौ बंन सही मार्ग दिखा देती
शारदे साधक सदा सच्चा सच के तराजू में तोलेगा
आंच आए अगर वतन को कवि सत्य बोलेगा
कलम सत्ता को संभाल हिफाजत करती वतन की
कलम मुखरित हो स्वर बनती आवाज जन-जन की
पुरस्कार मिले या दंड राज राष्ट्रहित में खोलेगा
सदा अन्याय के विरुद्ध कवि सत्य बोलेगा
कलम का करिश्मा देख दिग्गज हिल जाते सारे
कलम जब हो कहीं खड़ी फिर आए तूफान बहुत सारे
सद्भावो के फूल खिलाकर प्रेम के मोती टटोलेगा
देकर सच्चाई का साथ कवि सत्य बोलेगा
चंद चांदी के सिक्कों में लेखनी कभी बिक नहीं सकती
सच के सामने हमेशा बुराई कभी टिक नहीं सकती
वाणी आराधक कलमकार मन के भेद खोलेगा
समाज को दिखाने आईना सजग कवि सत्य बोलेगा
रमाकांत सोनी नवलगढ़जिला झुंझुनू राजस्थान
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com