आर.सी. सेंट्रल स्कूल का भव्य उद्घाटन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर, शिक्षाविदों का मिलेगा मार्गदर्शन

पटना। राजधानी पटना के एजी कॉलोनी स्थित एस.एस. कॉम्प्लेक्स परिसर में आर.सी. सेंट्रल स्कूल का भव्य शुभारंभ आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अपराह्न 3 बजे से किया जाएगा। विद्यालय की प्रचार प्रमुख श्रीमती सुष्मिता कुमारी ने जानकारी दी कि इस अवसर पर शिक्षा जगत के अनुभवी और सेवाभावी शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगमंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र होगी।
श्रीमती सुष्मिता कुमारी ने बताया कि आर.सी. सेंट्रल स्कूल की स्थापना लंबे समय से शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों के संरक्षण और अभिभावक बंधु-भगिनियों के सहयोग से की गई है। यह विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा और राजधानी पटना के अभिभावकों के लिए पहली पसंद बनने की दिशा में अग्रसर है।
विद्यालय में उद्घाटन से पूर्व ही सैकड़ों विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है और नामांकन के लिए अभिभावकों की लगातार भीड़ देखी जा रही है। संचालन समिति ने अत्याधुनिक संसाधनों, बेहतर शिक्षण पद्धति और सभी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर को सुसज्जित किया है। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि शुभारंभ से पहले की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन में शिक्षा प्रेमी, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com