अमृत महोत्सव के दूसरे दिन धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया

अमृत महोत्सव के दूसरे दिन धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया

औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर 
औरंगाबाद,( दिव्य रश्मि)।बारुण प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय,पटखौल एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तकीनगर के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के निमित्त त्रिदिवसीय ध्वजारोहण कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया । स्थानीय ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों के बीच ध्वजारोहण के क्रम में अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अपने त्याग एवं कुर्बानी देकर जिन सेनानियों ने हमें आजादी दिलाई है हमें उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अमृत महोत्सव मनाने का मूल उद्देश्य यही है कि बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत हो। हम कितने संघर्ष से आजादी पाए हैं इसके बारे में हर भारतीयों को अवश्य अवगत कराना चाहिए।इस आजादी को हम अक्षुण्ण बनाए रखने वास्ते कृत संकल्पित हों।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ