हेमकुंड साहिब में हेलीपैड बनाने का विरोध
चमोली। उधमसिंह नगर। जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात अक्सर बन जाते हैं इसलिए लोगों के बचाव और राहत कार्यों के लिए यहां 4 पक्के हेलीपैड बनाए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए हैं। हालांकि पंतनगर में एयरपोर्ट है, अब चार संवेदनशील क्षेत्रों में हेलीपैड बनाने की कवायद हो रही है। इधर, भौगोलिक नजरिये से संवेदनशील माने जाने वाले हेमकुंड साहिब क्षेत्र में एक हेलीपैड बनाए जाने की सरकार की योजना और निर्माण का विरोध स्थानीय लोगों ने शुरू कर दिया है।
सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब में रेस्क्यू हेलीपैड निर्माण कार्य को भ्यूंडार गांव के लोगों ने गलत ठहराते हुए सीएम धामी को ज्ञापन भेजा। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने भी धामी को पत्र लिखकर हेमकुंड साहिब जैसे हाई अल्टिट्यूड वाले क्षेत्र में हेलीपैड निर्माण को रोकने की मांग की। नंदा देवी नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाले हेमकुंड साहिब क्षेत्र को पर्यावरण के लिहाज से बेहद संवेदनशील बताते हुए इस पत्र में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला भी दिया गया है। आपदा में यात्रियों की मदद के लिहाज से यहां बनाए जा रहे स्थाई हेलीपैड के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री को जो पत्र भेजा गया है, उसके मुताबिक हेमकुंड साहिब क्षेत्र हिमालय का अति संवेदनशील क्षेत्र है। यहां जड़ी, बूटियों, वनस्पतियों एवं जीव जंतु के प्राकृतिक आवास के साथ ही उत्तराखंड के राज्य पुष्प ब्रह्मकमल बड़ी मात्रा में खिलते हैं। इस तरह के निर्माण से उनका अस्तित्व खत्म हो सकता है। इस पत्र में लिखा गया है कि यहां हेलीपैड का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन भी होगा। सर्वोच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ के जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस अनिरुद्ध बोस के आदेशों का हवाला देते हुए पत्र में कहा गया है कि नेशनल पार्क क्षेत्र में किसी भी स्थाई निर्माण को पूर्णतरू प्रतिबंधित किया जाए। इधर, यूएसनगर में चार पक्के हेलीपैडों को लेकर प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com