पीएम किसान सम्मान निधि के लिए करना होगा इंतजार

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए करना होगा इंतजार 

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती के तौर-तरीकों पर आयोजित एक कृषि कार्यक्रम के समापन समारोह को ऑनलाइन संबोधित किया। उम्मीद थी कि आज वह पीएम किसान की 10वीं किस्त जारी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े 12 करोड़ से अधिक किसानों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि, राज्यों ने तो आरएफटी साइन कर दिया है, लेकिन अभी तक एफटीओ जेनरेट नहीं किया जा सका है।बता दें पिछले साल 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के खातों में पैसे भेजे थे। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपए जारी किए। पीएम किसान योजना की किस्त के तौर पर देश के करीब नौ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। इसके बाद 31 मार्च 2021 तक इस किस्त के तहत 10,23,49,443 लाभार्थियों के खातों में पैसा पहुंच चुका है।बता दें पीएम किसान सम्मान निधि के तह केंद्र सरकार हर साल 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करती है। अब तक सरकार 9 किस्तें जारी कर चुकी है और इस योजना में 12 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड किसानों को इंतजार है। इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना में एक बड़ा बदलाव किया गया है। किसानों को म-ज्ञल्ब् करना होगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ