जमशेदपुर में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से जिले के दिवंगत पत्रकारों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर से हमारे संवाददाता मुकेश कुमार की खास खबर |
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्लब के सभी पदाधिकारियों के अलावा सभी शहरी एवं ग्रामीण सदस्य पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से राज्य के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, विधायक सरयू राय, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, महानगर भाजपा अध्यक्ष गुजन यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, अमरप्रीत सिंह काले, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, कांग्रेस नेता अजय सिंह, आनंद बिहारी दुबे, फिरोज खान, धर्मेंद्र सोनकर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, अभय सिंह उज्जैन, सुरेश सोंथालिया, संदीप मुरारका, कमल किशोर अग्रवाल, सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमुख सिंह मुखे, हरमिंदर सिंह मंटू, गुरदेव सिंह राजा, भरत सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, सोनू सरदार, मनोज यादव, अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, विभिन्न समाज के लोग, प्रबुद्ध जन एवं समाजसेवी, जिले के सभी डीएसपी, थाना प्रभारियों ने भी दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने इसे प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की एक ऐतिहासिक पहल बताते हुए पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित किये जाने की प्रशंसा की.
दिन दिवंगत पत्रकारों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की गयी उनमें स्व गंगा प्रसाद ब्रहमदेव सिंह शर्मा, स्व केदार महतो, स्व भुवनेश्वर प्रसाद मिश्र रिवालस्व एनके सिंह व मो इलियास हसैन, फरदीन आरिफ गद्दी स्व जगदीश शर्मा, स्व संदीप भौमिक स्व सुनीलवनी स्व इफ्तिखार हुसैन, स्व प्रवाल सनातनी, स्व कृष्णदोष, स्व विनोद शरण स्व विमलेश मिश्रा, स्वध्रुवनाराय नीरज स्व श्रीनिवास सुमन, स्व रंजीत महतो व आनंद पाठक स्व प्रभात गांगुली स्व स्वरमेश प्रसाद स्व अविना मधुर उपाध्याय, जय प्रसाद, स्य एन रविवार व अन्य
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com