कहना, हमने सीख लिया
बात बात में सर जी कहना, हमने सीख लिया है,
बहन बेटियां- मैडम कहना, हमने सीख लिया है।
नहीं चाहिए मां की ममता, अब बापू का साया,
मम्मी डैडी कहना उनको, हमने सीख लिया है।
नये दौर में जाने क्या-क्या, हम सीख सीखा रहें हैं,
चाची ताई बुआ मौसी, आन्टी कहना सीख लिया है।
ताऊ चाचा मामा मौसा, निज रिश्तों को बिसराकर,
रिश्तों से सड़कों तक, अंकल कहना सीख लिया है।
करते सब संस्कार की बातें, पर खुद सीख न पाते,
संस्कार संस्कृति को धता बताना, हमने सीख लिया है।
अ कीर्ति वर्द्धन
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com