13 जून 2021 को महाराणा प्रताप की जयंती देश के अनेक हिस्सों में मनाने का निर्णय लिया है
देश व समाज को समर्पित अखिल भारतीय सामाजिक संगठन भारतीय जन महासभा ने जयेष्ठ शुक्ल तृतीया तदनुसार 13 जून 2021 को महाराणा प्रताप की जयंती देश के अनेक हिस्सों में मनाने का निर्णय लिया है ।
यह जानकारी देते हुए भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि देश भर के अनेक स्थानों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है ।
इन सभी स्थानों पर भारत के वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाएगी ।
पोद्दार ने उन स्थानों के नाम बताएं जिसके अनुसार जमशेदपुर जिला पूर्वी सिंहभूम (झारखंड) , रामनगर जिला नैनीताल (उत्तराखंड) , आदित्यपुर जिला सरायकेला-खरसावां (झारखंड) , बेंगलुरू (कर्नाटक) , मानगो जमशेदपुर जिला पूर्वी सिंहभूम (झारखंड) , नागपुर (महाराष्ट्र) , सिंगापुर (विदेश) , प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) , भागलपुर (बिहार) , गुरुग्राम (हरियाणा) , कोलकाता (प० बंगाल) आदि के नाम मुख्य रूप से सम्मिलित है ।
श्री पोद्दार ने कहा कि भारत के 28 राज्यों में से अभी तक 9 राज्यों में महाराणा प्रताप की जयंती ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया तदनुसार 13 जून 2021 (रविवार) को मनाए जाने की प्रामाणिक जानकारी प्राप्त हुई है ।
कहा कि उन सभी स्थानों के लोगों ने अपने अपने यहां की गयी तैयारियों के बारे में बताते हुए महाराणा प्रताप की फोटो भेजी है ।
इस प्रकार यह सिद्ध हो जाता है कि लोग निश्चित रूप से आगामी ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को महाराणा प्रताप की जयंती मनाएंगे ।
कहा कि जिन-जिन स्थानों पर जयंती मनाई जाएगी , वहां लोगों को महाराणा प्रताप के बारे में बताया जाएगा और यह भी बताया जाएगा कि इस देश में सही रूप से देखा जाए तो महाराणा प्रताप ही महान थे ।
विदित हो कि महाराणा प्रताप के वंशज पिछले 400 वर्षों से महाराणा प्रताप की जयंती ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को ही मनाते आये है और यह क्रम अभी भी चल रहा है और आगे भी चलेगा ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com