रेल यात्रियों से मोबाइल एवं सोने की चेन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 7 शातिर गिरफ्तार

पटना, 4 अगस्त 2025 | रेल पुलिस पटना द्वारा "ऑपरेशन क्लीन" के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल व चेन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इस कार्रवाई में कुल 7 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें झारखंड, गोपालगंज, पटना, नालंदा व भोजपुर जिले के अपराधी शामिल हैं।
रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर दिनांक 3 अगस्त 2025 को विशेष टीम द्वारा यह छापेमारी की गई। टीम ने ट्रेनों व स्टेशनों पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर ये गिरफ्तारियां कीं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- मिंटू कुमार (जहानाबाद)
- संतोष कुमार (नालंदा)
- अजीत कुमार (पटना)
- पंकज कुमार (पटना)
- रियाज आलम (पटना)
- विक्रम कुमार (नालंदा)
- राजू कुमार (भोजपुर)
इन अभियुक्तों के खिलाफ कई मामलों में केस दर्ज हैं, जिनमें SC/ST Act, IPC की धारा 379/411/414 और 3RP(UP) Act की धाराएं शामिल हैं। पकड़े गए सभी अपराधियों से पूछताछ के बाद कई अहम सुराग हाथ लगे हैं और चोरी की गई मोबाइल व अन्य सामान की बरामदगी की प्रक्रिया जारी है।
बरामद सामान:
07 मोबाइल फोन
अनुमानित मूल्य – ₹1,05,000/-
टीम का नेतृत्व:
इस सफल अभियान में रेल थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक चंदर अजय पटेल, एसआई विरेंद्र प्रसाद यादव, और रेल सुरक्षा बल के अधिकारी सत्येंद्र कुमार, विकास कुमार, पिंकु कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
रेल पुलिस अधीक्षक, पटना ने कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
"रेल पुलिस पटना - आपकी सुरक्षा एवं सेवा में सदैव तत्पर"
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com