तातापानी में भारी संख्या में भक्तों ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक

संवाददाता रमेश कुमार चौबे की खबर
आज श्रावण महीने का अंतिम सोमवार को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला अंतर्गत तातापानी में भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ उमड़ी। छत्तीसगढ़ के अलावे छत्तीसगढ़ से सटे झारखंड के दर्शणार्थी लाखों की संख्या में आज तातापानी तपेश्वर महादेव के दर्शन करने और जलाभिषेक करने आये l रामानुजगंज से कन्हर नदी से जल लेकर कांवरिये पैदल ही तातापानी पहुंचे और भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित किया। इस दौरान, शिव भक्तों में अपार उत्साह देखा गया और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैँ l
शिवभक्तों में पारंपरिक उत्साह

नाचते-गाते तातापानी पहुंचे शिवभक्त
छत्तीसगढ़ और झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु पैदल एवं गाजे-बाजे के साथ तातापानी तपेश्वर महादेव धाम में जल चढ़ाये l बलरामपुर जिला के तातापानी पंचायत क्षेत्र का विकास महिला सरपंच रह चुकी श्रीमती प्रतिमा मिंज के कार्यकाल में काफ़ी तेजी से हुआ है l राज्य का प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में तातापानी को ख्याति दिलाने में सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज के अहम योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है l भूपेश बघेल की सरकार से निवर्तमान सरपंच श्रीमती प्रमिला मिंज ने जो योजनाओं का डिमांड किया तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसे पूरा किया l यहीं नहीं बगळ के लुरघुठा गाँव स्थित रामचौरा पहाड़ को श्रीराम गमन पथ में शामिल कराने का श्रेय सामाजिक कार्यकर्त्ता अमरदीप मिंज को जाता है l छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कलेक्टर के माध्यम से इस पर्यटन स्थल का विकास किया गया है l
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com