ठनका गिरने से किशोर की मौत
बख्तियारपुर से हमारे संवाददाता कन्हैया पांडे की खास रिपोर्ट
अथमलगोला थाना क्षेत्र के रूपस कमरापुर गांव में तेज आंधी और बारिश के दौरान अचानक ठनका की चपेट में आने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गया स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में जख्मी हुए युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बाढ़ में भर्ती कराया जहां एक युवक का इलाज चल रहा है और तो दूसरा युवक अंकुश राणा 15 वर्षीय जो नवल सिंह का पुत्र है वह ठनका के कारण झुलस गया जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई| दूसरा घायल युवक अभय कुमार रूपसपुर गांव के ही सतेंद्र सिंह का पुत्र है अचानक हुए दुर्घटना में गांव में कोहराम मच गया मृतक अंकुश राणा उर्फ जैक्की के परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में बच्चा गांव में खेल खेल रहा था और अचानक ठनका गिरा जिससे कि उसकी मौत हो गई
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com