Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दादी से पोती तक

दादी से पोती तक

संकलन डॉ राखी गुप्ता
मेरी दादी आई थी अपने ससुराल
पालकी में बैठकर,
माँ आई थी बैलगाड़ी में,
मैं कार में आई, 
मेरी बेटी हवाईजहाज से,
मेरी पोती हनीमून की ट्रिप पर
उड़गई अंतरीक्ष में।

कच्चे मकान में दादी की जिंदगी गुजर गई
पक्के मकान में रही माँ
मुझे मिला सरकारी फ्लेट का घर
बेटी के घर में मार्वल
पोती के घर में स्लैब लगे हैं ग्रेनाईट के।

दादी पहनती थी खुरदरे खद्दर की साड़ी
माँ की रेशमी और संबलपुरी
मैंने पहनी हर तरह की फैशनेबुल साड़ियाँ
बेटी की हैं सलवार-कमीज, जीन्स और टॉप्स
मेरी पोती पहन रही 
स्किन फिटिंग टी-शर्ट और शर्ट्स।

लकड़ी के चूल्हे में खाना पकाती थी दादी
माँ की थी कोयले की सिगड़ी और हीटर 
मेरे हिस्से में आया गैस का चूल्हा,
जहाँ बेटी की रसोई होती माइक्रोवेव ओवन से
पोती आधे दिन घर चलाती 
डिब्बे के खाने से।

दादा जी से कुछ कहने को दादी
इंतजार करती थी
सबेरे लालटेन के बुझने तक,
माँ बात करती पिता जी से ऐसे
मानो दीवार से बोल रही,
मैं इनसे बात करती "अजी सुनते हो",
मेरी बेटी दामाद जी को नाम से बुलाती,
पोती आवाज लगाती दामाद को
"हाय हनी"।

दादी बतियाती थी दादा जी से
आधी बात सीने में दबाकर
माँ बोलती पिताजी की हाँ में हाँ मिलाकर
मैंने इनकी कई बातों पर सवाल उठाये 
मेरी बेटी तो दामाद जी की बोलती
बंद कर देती, अपने तर्क से
उधर बातों-बातों में पोती
अपना अधिकार वसूलती दामाद से।

  कई बच्चों की माँ थी दादी
माँ के बच्चे उससे कुछ कम थे
मेरी गोद में बच्चे दो ही अच्छे
बेटी की तो आँख का तारा 
उसका इकलौता
पोती माँ बनने को ढूँढ रही 
किराये की कोख।

दादी मुँह धोती थी मुल्तानी मिट्टी से
माँ सिलबट्टे से पिसी हुई हल्दी से
मैं साबुन से धोती 
मेरी बेटी फेस वाश से
पोती फैस पैक चुपड़ती 
अपने स्टीम किए चेहरे पर।

दादी का था बहुत बड़ा परिवार
माँ भी पिस जाती थी परिवार की भीड़ में,
मैं कभी ससुराल जाती
तो कभी सास-ससुर मेरे पास आकर रहते,
मेरी बेटी सास-ससुर को 
कुछ दिनो के लिए रखती
एक घोंसलानूमा कमरे में
वह भी हिस्से में जब उसकी बारी आती,
पोती अभी से बात कर चुकी वृद्धाश्रम वालों से
अपने सास-ससुर के बुढ़ापे के लिए।

दादी की सोच और उसकी रीत थी 
बाबा आदम के जमाने की,
माँ की रूढ़ीवादी, 
मेरी आधुनिक,
पर बेटी की सोच है अत्याधुनिक,
जबकि मेरी नातिन, आचरण और उच्चारण
दोनो में उत्तर आधुनिक।

इसी तरह पीढ़ी आगे बढ़ रही,
पुरानी को मसलकर,
समय की धारा बदल रही
नयी को सँवार कर,
हमारे देखते बदल गया सबकुछ
दादी से पोती तक
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com