महामहिम राज्यपाल ने राजभवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
पटना, 22 फरवरी 2021 महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने आज राजभवन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने राजभवन परिसर में नारियल का वृक्ष लगाया।
उक्त अवसर पर राज्यपाल श्री चैहान ने कहा कि राजभवन में आवश्यकतानुसार समुचित रूप से पर्याप्त वृृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने राजभवन परिसर में बेहतर स्वच्छता बनाये रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने राजभवन परिसर स्थित ‘नक्षत्र वन’ तथा ‘धन्वन्तरि वाटिका’ में भी पौधों एवं वृक्षों के रख-रखाव पर समुचित ध्यान देने का
निदेश दिया। आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव श्री राॅबर्ट एल॰ चोंग्थू सहित राज्यपाल सचिवालय के सभी वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com