Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बोलो तो गुर्राता है

बोलो तो गुर्राता है

बातें बहुत बनाता है

बोलो तो गुर्राता है

अपने राग सुनाता है
ढफली खूब बजाता है

माला माल हो गया वो
हिस्सा सबका खाता है

बेंच रहे सपने सारे  
ठेंगा हमें  दिखाता है 

भोले-भाले लोगों को
पट्टी खूब पढ़ाता है

आग लगाकर नई-नई
बस्ती रोज़ जलाता है

दाग दिखें न चेहरे के
दाढ़ी-मूछ बढ़ाता है

भक्तों ने ये मान लिया 
पत्थर भाग्य विधाता है

थप्पड़ खा करके भी'जय'
कभी नहीं चिल्लाता है
              *
~जयराम जय 
पर्णिका',11/1,कृष्ण विहार,आवास विकास,
कल्याणपुर,कानपुर-208017(उ०प्र०)
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ