Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

डिजे बजाने को लेकर हुई रोड़ेबाजी,चार लोग हुये जख्मी I

डिजे बजाने को लेकर हुई रोड़ेबाजी,चार लोग हुये जख्मी I

खुसरूपुर से कन्हैया पांडेय की खास रिपोर्ट I 
खुसरूपुर / संवाददाता I शुक्रवार की रात घड़ी के 08:30 बजे खुसरुपुर वार्ड नं-04 स्थित आर्यसमाज मंदिर के समीप डिजे बजाने को लेकर दो पक्षो में जमकर रोड़ेबाजी हुई I जिसमें कृष्णमुरारी जायसवाल के घर पर मुहल्ले के कुछ लड़कों ने जमकर रोड़ेबाजी की I इस घटना में ओमप्रकाश जायसवाल सहित चार लोग जख्मी हो गए हैं I जिसमें एक पूर्व चेयरमैन प्रमोद कुमार निराला के बेटे कि हालत काफी चिंताजनक बतायी जा रही है I इस घटना के बारे में मुहल्ले के लोगों ने बताया कि आर्यसमाज रोड के मोड़ पर लड़के तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे I स्थानीय लोगों ने डीजे की आवाज कम करने को कहा तो लड़के उग्र हो गए और मारपीट करने लगे I घटना को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी I इस वक़्त मुहल्ले में गंभीर तनाव व्याप्त है I स्थानीय लोगों ने पुलिस पर यह भी गम्भीर आरोप लगाये की डेक सड़क पर पड़ा रहा I पुलिस सूचना पर पहुंची जरूर लेकिन तबतक उपद्रवियों ने डेक उठाकर लेकर नौ दो ग्यारह हो गये और पुलिस हाथ मलती रह गयी I स्थानीय लोगों का कहना था कि आखिर किसके आदेश पर बाजार में सड़क पर बज रही थी डीजे,और इस बात की भनक स्थानीय पुलिस को क्यों नहीं लगी I यह सवाल स्थानीय पुलिस के कार्यशैली पर गम्भीर सवाल खड़ी करती है I स्थानीय पुलिस के इस घोर लापरवाही से आज लाशें बिछ जाती तो इसकी जिम्मेंवारी आखिर किसकी होती I जिला प्रशासन के रोक के बावजूद खुलेआम डीजे कैसे बजाया जा रहा था Iइस घटना की दोनों पक्षो के तरफ से स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी I इस पूरे मामले में थानाप्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की हर बिंदुओं पर जांच कर रही है,जो भी लोग दोषी होंगे उन सभी पर शख्त से शख्त कानूनी कार्यवाई होगी I



दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ