Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

30 घंटे बाद भी गंगा में डूबे पुलिस जवान व छात्र का नहीं चला पता, परिजन बेहाल

अमरी विशनपुर घाट पर नहाने के दौरान गंगा में डूबे पुलिस जवान भवेश कुमार और छात्र सोमेश कुमार का पता 30 घंटे बाद भी नहीं चल सका है। रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने सात घंटे तक नदी में दोनों की तलाश की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। इससे भवेश और सोमेश के परिजन बदहवास हैं।

हालांकि परिजन अभी भी भगवान से उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। रविवार को दिनभर दोनों के परिवार वाले और ग्रामीण घाट किनारे डटे रहे। भवेश जेल पुलिस में कार्यरत हैं और सोमेश प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है।

नाथनगर सीओ राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को एसडीआएफ टीम ने सात घंटे तक लगभग तीन किलोमीटर तक पानी के अंदर तलाश की। ऑक्सीजन गैस लेकर भी रेस्क्यू टीम ने खोजबीन की लेकिन दोनों का पता नहीं चला। सोमवार को भी एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करेगी।

बता दें कि शनिवार को नहाने के दौरान नदी में सेल्फी लेने के चक्कर में सोमेश डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दोस्त आर्मी जवान प्रवीण कुमार और पुलिस जवान भवेश कुमार भी डूब गए। हादसे के पांच घंटे बाद एसडीआरएफ ने प्रवीण का शव बरामद किया था। घटना के बाद से नाथनगर निवासी आर्मी जवान परिजन सदमे में हैं।

आर्मी जवान प्रवीण का देर शाम हुआ अंतिम संस्कार
आर्मी जवान प्रवीण कुमार का अंतिम संस्कार रविवार की शाम परिजनों ने कर दिया। प्रवीण दो भाइयों में बड़े थे। उनका छोटा भाई भी आर्मी में हैं। वह ड्यूटी से घर के लिए रवाना हो चुके हैं। घटना की सूचना पर प्रवीण के सहकर्मी आर्मी जवान कौशिक कुमार, पटना से सूबेदार दिवाकर कुमार और भागलपुर एनसीसी के चार अफसर उनके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Even after 30 hours, the police personnel and students immersed in the Ganges were not found, the family was in a state of distress.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/nathnagar/news/even-after-30-hours-the-police-personnel-and-students-immersed-in-the-ganges-were-not-found-the-family-was-in-a-state-of-distress-127939572.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ