Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

ट्रक के धक्के से गिरा पोल 15 घंटे बिजली आपूर्ति ठप

एनएच-80 पर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर शनिवार रात करीब दो बजे एक अनियंत्रित ट्रक 11 हजार वोल्ट के पोल में धक्का दिया। इससे पोल पूरी तरह ध्वस्त हो गया। वहीं पोल गिरने से मनोज मंडल, पिंटू मंडल और पप्पू मंडल की दुकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

हाईवोल्टेज पोल गिरने से इलाके में 15 घंटे तक बिजली बाधित रही। शाम करीब साढ़े पांच बजे बिजलीकर्मियों ने दूसरा पोल लगाने के बाद तार को दुरूस्त किया इसके बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोहे का पोल गोल आकार मे मुड़ गया।

तीनों फेज के तार एक दूसरे में सिमट गया और पांच पोल का तार गिर गया। वहीं इस घटना में ट्रक ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए। लोगों ने बताया कि दोनों सुबह 4 बजे तक घटनास्थल पर मौजूद थे। लेकिन उजाला होते ही दोनों भाग गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर थाने ले गई। 15 घंटे तक बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pole dropped by truck shock 15 hours power supply stalled


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/pole-dropped-by-truck-shock-15-hours-power-supply-stalled-127939568.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ