
तेजस्वी यादव सोमवार को अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के लिए वोट मांगने हसनपुर पहुंचे। चुनावी सभा में जनता को रिझाने के लिए वह हर हथकंडे अपना रहे हैं। सोशल साइट हो या फिर चुनावी सभा, विपक्ष पर हमला बोलते हुए वह जनता से सीधा सम्पर्क साध रहे हैं। इस बार भी उन्होंने जदयू पर जबरदस्त तरीके से हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी 'रे-तू' पर उतर आए हैं। वह कहते हैं बाप से पूछो। बड़े हैं गाली भी देते हैं तो बेटा की तरह सुन लेते हैं।
उन्होंने कहा नीतीश ने हसनपुर की जनता को धोखा दिया। 15 सालों में उन्होंने बेरोजगारी दर को 46.6 पर पहुंचा दिया है। युवाओं को रोजगार नहीं दिया, कारखाने नहीं लगाए, महंगाई की मार दी। बिहार की शिक्षा को चौपट कर दिया,अस्पताल को बदहाल कर दिया। उन्होंने कहा- लड़ाई तेजस्वी-नीतीश के खिलाफ नहीं बल्कि तानाशाह सरकार और जनता के बीच है। इसलिए जनता की जीत सुनिश्चित है।
राजद प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने कहा कि भावी मुख्यमंत्री हसनपुर को जिला बनाएंगे। इसपर तेजस्वी यादव ने कहा उपमुख्यमंत्री रहते हुए मैंने महुआ क्षेत्र में 9 सौ करोड़ रुपए से सड़क का निर्माण कराया। अब हसनपुरा को जिला भी बनाउंगा। यहां इंटरनेशनल स्टेडियम बनाएंगे। जनता को बिजली आधे रेट पर मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/tejashwi-yadav-reaches-hasanpur-seeking-votes-for-elder-brother-tej-pratap-yadav-127851182.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com