Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

झारखंड महिला सभा ने अपने पांव फैलाते हुए अब तीसरे जिले पश्चिमी सिंहभूम में भी प्रवेश कर लिया है ।

झारखंड प्रदेश महिला सभा पहले अखिल भारत हिंदू महासभा से संबद्ध थी लेकिन अब नहीं है और इसका नामकरण भी नया किया गया है ' झारखंड महिला सभा ' ।

झारखंड महिला सभा ने अपने पांव फैलाते हुए अब तीसरे जिले पश्चिमी सिंहभूम में भी प्रवेश कर लिया है ।
इसके पूर्व पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला - खरसावां इन दोनों जिलों की जिला कार्यसमिति का गठन किया जा चुका है । 

जिला पश्चिमी सिंहभूम के अंतर्गत जगन्नाथपुर प्रखंड के  गांव कुदारसाई में शनिवार को आयोजित एक सादे कार्यक्रम में   सत्यवती कुमारी ने कुदारसाई की अष्टमी कुमारी को पुष्प-गुच्छ प्रदान कर जिला अध्यक्ष के रूप में स्वागत किया । 

झारखंड महिला सभा के संरक्षक धर्म चन्द्र पोद्दार एवं अध्यक्ष सरस्वती महतो ने संयुक्त रुप से कसीरा , मलूका की सत्यवती कुमारी को अधिकृत किया कि वे कुदारसाई , मलूका  निवासी अष्टमी कुमारी को पुष्प-गुच्छ प्रदान कर जिला पश्चिमी सिंहभूम  की अध्यक्ष के रूप में स्वागत करें ।

इस अवसर पर महिला सभा की कुछ कार्यकर्ता भी उपस्थित थी ।

पश्चिमी सिंहभूम जिला की  नवनिर्वाचित अध्यक्ष अष्टमी कुमारी ने अपनी जिला की कार्यसमिति की घोषणा की है जिसके अनुसार अध्यक्ष -अष्टमी कुमारी , उपाध्यक्ष - कमली कुमारी (जगन्नाथपुर) व रीना गुप्ता (चाईबासा) , महासचिव - सत्यवती केराई (क़सीरा) , सचिव - रिंकी लोहार (डागुवापोसी) व यशमति पिंगवा (सरबिल) , कोषाध्यक्ष - पालो केराई (कसीरा) , एवं कार्यसमिति सदस्य - मनीषा गोप (मलूका) , चांदमुनि (बड़ानंदा) , श्रीमती गोप (मलूका) , पार्वती बोबोंगा डागुवापोसी) , नेहा गोप (जगन्नाथपुर) , रानी नायक (जगन्नाथपुर) ,  कल्पना गोप (बनकाठी) , उर्मिला केराई (कसीरा) को बनाया गया है ।

झारखंड महिला सभा के संरक्षक धर्म चंद्र पोद्दार एवं अध्यक्ष सरस्वती महतो ने अष्टमी कुमारी को जिला पश्चिमी सिंहभूम की अध्यक्ष बनने के शुभ अवसर पर बधाई दी है । 

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ