
रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के अधीन आनेवाले कम से कम पांच रेलवे स्टेशनों को फिर से विकसित करेगा। इन स्टेशनों (राजेंद्र नगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर, गया, सिंगरौली और बेगूसराय) को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत व्यावसायिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
आरएलडीए के वाइस चेयरमैन वेद प्रकाश डूडेजा ने कहा कि ये स्टेशन फूड प्लाजा, रेस्त्रां, प्लेटफॉर्म, शॉपिंग एरिया, इंटरनेट, कैफेटेरिया, मेडिकल इमरजेंसी बूथ के साथ पार्किंग जोन जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे, जो यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करते हुए उनकी यात्रा को सुखद बनाएंगे।
स्टेशनों को हवाई अड्डों के पैटर्न पर विकसित किया जाएगा, जो यात्रियों की सुविधा और आराम के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होगा। प्रस्तावित विकास न केवल रेलवे की जमीन के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित करेगा बल्कि क्षेत्र में रियल इस्टेट के मूल्य में भी वृद्धि करेगा।
आरएलडीए ने भारतीय रेलवे नेटवर्क के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का काम किया है और वर्तमान में 62 स्टेशनों के पुनर्विकास पर चरणबद्ध तरीके से काम कर रहा है। इसके अलावा आईआरएसडीसी ने अन्य 61 स्टेशनों के पुनर्विकास की जिम्मेदारी ली है। आईआरएसडीसी आरएलडीए और इरकॉन का एक संयुक्त उपक्रम है।
पहले चरण में, आरएलडीए ने नई दिल्ली, तिरुपति, देहरादून, नेल्लोर और पुदुचेरी जैसे प्रमुख स्टेशनों के पुनर्विकास को प्राथमिकता दी है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत आरएलडीए द्वारा देश भर के रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास पीपीएल मॉडल के आधार पर किया जाएगा।
रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) रेल मंत्रालय के अधीन एक सांविधिक निकाय है, जिसका मुख्य काम रेलवे की खाली भूमि को वाणिज्यिक उपयोग के लिए विकसित करना है ताकि गैर-टैरिफ राजस्व में वृद्धि हो सके।
वर्तमान में भारतीय रेलवे के पास पूरे देश में लगभग 43000 हेक्टेयर खाली भूमि है। आरएलडीए की लीजिंग के लिए भारत भर में 70 से अधिक साइटें हैं और प्रत्येक प्रोजेक्ट के लिए योग्य डेवलपर्स का चयन एक खुली और पारदर्शी बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। आरएलडीए वर्तमान में 84 रेलवे कॉलोनियों के पुनर्विकास पर भी काम कर रहा है। हाल ही में इसने गुवाहाटी में एक रेलवे कॉलोनी के पुनर्विकास के लिए उसे लीज पर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-rlda-to-develop-5-stations-of-east-central-railway-in-bihar-into-ultra-modern-stations-127650577.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com