Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जदयू विधायक वाले क्षेत्रों में 20 हजार, अन्य इलाकों में आधे भी जुटे तो 6 सितंबर को नीतीश करेंगे वर्चुअल मीटिंग

जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में वर्चुअल शंखनाद के लिए अपनी टीम को लक्ष्य दे दिया है। लक्ष्य जदयू के नए बने एप ‘जेडीयू लाइव’ के साथ अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 31.20 लाख लोगों को जोड़ने का है। 2 सितंबर को इस एप की लांचिंग होगी। इसके पहले जदयू विधायक वाले विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 हजार और अन्य पार्टियों के विधायक वाले क्षेत्रों में 10-10 हजार लोगों का डाटाबेस तैयार कराया जा रहा है।

अगर 30 लाख लोग जुड़ गए तो बिहार की अब तक की सबसे बड़ी वर्चुअल रैली से मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। जदयू की ओर से 6 सितंबर की तारीख पक्की है, लेकिन एप की सफल लांचिंग के साथ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य पूरा होने की शर्त अंदरूनी तौर पर इसलिए भी है क्योंकि भाजपा के वर्चुअल जन-संवाद में अपेक्षा और दावे के अनुसार लोग नहीं जुड़ सके थे। देश की पहली वर्चुअल रैली को बिहार में फेसबुक लाइव के जरिए ज्यादा देखा गया था। 7 जून को रात 8 बजे तक फेसबुक के 89536 यूजर्स और यूट्यूब के 30955 यूजर्स के स्क्रीन पर इसे देखा-सुना गया था।

क्षेत्रीय संगठन प्रभारियों और जिला प्रभारियों के साथ जूम और गूगल पर वर्चुअल मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार आम समर्थकों से वर्चुअल शंखनाद करेंगे। इस शंखनाद के लिए तैयार किए गए ‘जेडीयू लाइव’ एप का ट्रायल-रन चल रहा है। जल-संसाधन मंत्री संजय झा की देखरेख में आईटी एक्सपर्ट की एक टीम इसपर काम कर रही है। 2 सितंबर को इस एप की लांचिंग के साथ ही जदयू सभी विधानसभा क्षेत्रों में नोडल पदाधिकारियों के जरिए उन सभी लोगों के मोबाइल में यह एप डलवाएगा, जिन्होंने अपना नंबर जदयू समर्थक या सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में दिया है।

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी बताते हैं कि 10 लाख लोग तक इस एप से जुड़ सकेंगे, बाकी को अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा प्रखंड स्तर स्तर तक ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिकतम लोग एक जगह बैठकर भी मुख्यमंत्री से रू-ब-रू हो सकें।

पिछले कई चुनावों से जदयू में सक्रिय संगठन प्रभारी चंद्रभूषण राय के अनुसार “विधानसभा में कैडर-समर्थकों के डाटाबेस की जिम्मेदारी विभिन्न स्तर पर दी गई है और अबतक प्रति विधानसभा औसतन 6000 लोगों का नंबर जुट गया है। दिन-रात मेहनत कर उत्साही कार्यकर्ता इसे तेजी से बढ़ा रहे हैं, ताकि मुख्यमंत्री जब आमजन के बीच वर्चुअल रूप से भी उतरें तो यह उनकी लोकप्रियता के हिसाब से रिकॉर्ड हो।” जदयू के तमाम जिलाध्यक्षों को इस लक्ष्य के साथ तेजी से काम पर लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री अबतक प्रदेश संगठन, क्षेत्रीय प्रभारियों और जिलों से पार्टी स्तर पर वर्चुअल बैठक कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जूम, गूगल में परेशानी देख जदयू ने अपना एप जेडीयू लाइव तैयार कराया।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/janta-dal-united-jdu-and-bihar-cm-nitish-kumar-virtual-rally-latest-updates-ahead-vidhan-sabha-election-2020-127650588.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ