Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बिहारशरीफ में 56 लाख की लूट, मिस फायर के बाद रुपये छोड़ भागना पड़ा

लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित एचडीएफसी बैंक के समीप बदमाशों ने शुक्रवार को कैश वैन का 56 लाख रुपया लूट लिया। वैन के गार्ड और कर्मियों के विरोध के बाद बदमाशों ने पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया। गोली मिस फायर होने से लुटेरों का हौसला पस्त हो गया। इसके बाद बदमाश रुपए भरा थैला छोड़कर मौके से भाग निकले। दिनदहाड़े लूट के प्रयास की वारदात से पुलिस महकमा सकते में आ गया।

एसपी समेत अन्य पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर आ गए। बदमाश चितकबरा वर्दी में थे। एटीएम मशीनों में रुपया डालने वाली एजेंसी सीएमएस के कर्मी बैंक से रुपया लेकर वैन में ला रहे थे। उसी दौरान घटना हुई। गार्ड-कर्मियों की दिलेरी से लूट की बड़ी घटना होने से बच गई। बदमाशों की संख्या दो बताई जा रही है। अंदेशा है कि अन्य लुटेरे भी मौके पर होंगे। नागरिकों के खदेड़ने के बाद बदमाश बाइक पर सवार हो बस स्टैंड की ओर भागे।
वैन तक पहुंचने से पहले लुटेरों ने लूट लिए रुपये
एजेंसी के कर्मी मार्केट के प्रथम तल्ले पर स्थित बैंक शाखा से थैला में रुपया लेकर नीचे आएं। उनकी वैन सड़क किनारे लगी थी। कर्मी रुपया लेकर वैन के समीप पहुंचने वाले थे। उसी दौरान चितकबरा ड्रेस पहने दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर कर्मी से रुपया भरा थैला लूट लिया।
बदमाशों से भिड़ गए कर्मचारी

रुपया लूटे जाने के बाद एजेंसी के गार्ड नंदकिशोर ने बदमाशों पर राइफल तान दी। इसके बाद बदमाशों ने गार्ड को निशाना कर पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया। गोली मिस फायर होने पर बदमाशों का हौसला पस्त हो गया। तीनों कर्मचारी बदमाशों से भिड़ गए थे।

वर्दी देख भ्रमित
लुटेरों के चितकबरा वर्दी में देख नागरिक कुछ देर के लिए भ्रमित हो गए। उन्हें लगा कि चितकबरा वर्दी में पुलिस है। कर्मियों द्वारा शोर मचाने के बाद नागरिकों को समझ में आया कि लुटेरे लूट कर रहे हैं।

दल-बल के साथ एसपी पहुंचे
एसपी निलेश कुमार, थानाध्यक्ष बिरेंद्र यादव, नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सह डीआईयू प्रभारी मुश्ताक अहमद दलबल के साथ मौके पर आ गए। घटना के बाद पुलिस टीम इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। समीप के एटीएम सेंटर के फुटेज की भी जांच की गई। एसपी निलेश कुमार ने कहा कि बदमाशों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लापरवाही: एसपी ने कर्मियों को लगाई फटकार
एसपी ने गार्ड व कर्मियों को फटकार लगाई। कहा कि गार्ड को रुपया के साथ बैंक से नीचे आना चाहिए। न कि वैन के पास खड़ा रहना चाहिए था। दो बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े सड़क पर लूट के प्रयास करने पर भी एसपी ने सवाल उठाया। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
लूट की कहानी, चश्मदीदों की जुबानी
कर्मी अविनाश और अजीत ने बताया कि वे दोनों बैंक शाखा से 56 लाख रुपया थैला में लेकर नीचे आए। रुपया लेकर दोनों सड़क किनारे वैन की ओर बढ़ रहे थे। उसी दौरान चितकबरा ड्रेस पहने दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे रुपए भरा थैला छीन लिया। गार्ड नंदकिशोर ने बताया कि थैला छीने जाने के बाद उन्होंने बदमाशों पर राइफल तान दी। इसके बाद बदमाशों उन्हें निशाना कर अपने पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया। गोली मिस फायर होने से बदमाशों का हौसला पस्त हो गया। दोनों कर्मी बदमाशों से धक्का-मुक्की कर रहे थे। राहगीरों की भीड़ भी जमा हो रही थी। ऐसे में मंशा विफल होते देख बदमाश मौका देखकर फरार हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
56 lakh looted in Biharsharif, had to run away after miss fire


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bihar-sharif/news/56-lakh-looted-in-biharsharif-had-to-run-away-after-miss-fire-127619558.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ