
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी सूची में बिहार में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है, जबकि देशभर में 15वां स्थान मिला है। विवि के जनसंपर्क पदाधिकारी मो. मुदस्सिर आलम ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने देश के विभिन्न राज्यों में स्थित 40 केंद्रीय विश्वविद्यालयों की ग्रेडिंग और स्कोरिंग पर विस्तृत अध्ययन के बाद रैंकिंग लिस्ट जारी की है।
सीयूएसबी को रैंकिंग में निर्धारित 100 अंकों में 63 अंक मिले हैं। कुलपति प्रोफेसर हरिश्चन्द्र सिंह राठौर एवं कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने इस उपलब्धि के लिए विवि के प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। प्रोफेसर राठौर ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय की रैंकिंग में सम्मानजनक स्थान मिलना हम सबके लिए प्रसन्नता की बात है।
आज देशभर में करीब 50 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं और सीयूएसबी 2009 में संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित एक नई यूनिवर्सिटी है। सिर्फ 10 वर्ष पहले स्थापित सीयूएसबी को रैंकिंग में 15वां स्थान मिलना गर्व की बात है। सीयूएसबी आने वाले वर्षों में देश के टॉप 10 में जगह बनाएगा।
शिक्षा मंत्रालय की रैंकिंग में विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन कई पैमानों को ध्यान में रखकर किया गया। इनमें यूजी, पीजी, पीएचडी में स्टूडेंट्स की संख्या और लैंगिक अनुपात, कैंपस प्लेसमेंट, नेट और गेट परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या आदि शामिल हैं। इनके साथ संकाय गुणवत्ता, छात्र-शिक्षक अनुपात, शिक्षक रिक्ति और अन्य कारक भी मापदंड में शामिल थे।
जामिया मिलिया इस्लामिया को मिला देश में पहला स्थान
90% अंकों के साथ दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया को पहला स्थान मिला है। अरुणाचल प्रदेश के राजीव गांधी विश्वविद्यालय (83%) को दूसरा, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (82%) को तीसरा तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (78%) को चौथा रैंक मिला है। बिहार में सीयूएसबी 63% अंकों के साथ टॉप पर है जबकि 59% अंकों के साथ मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/cusb-ranked-15th-in-the-country-in-the-ranking-of-central-universities-127619000.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com