
पूरे देश के साथ जिलेवासी भी शनिवार को जश्न ए आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनायेंगे। हालांकि इस बार कोरोना गाइड लाइन को लेकर कोई बड़ा समारोह नहीं होगा लेकिन पूरी सादगी और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया जायेगा। आम से लेकर खास लोगों तक ने भी अपने घर और प्रतिष्ठानों में तिरंगा झंडा फहराने की तैयारी कर ली है। मुख्य समारोह सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में होगा। जहां डीएम योगेन्द्र सिंह प्रात: 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। सादगी पूर्वक सारे समारोह होंगे और आम लोगों का प्रवेश नहीं होगा।
डीएम संगतपुर अमरपुरा टोली में उपस्थित रहेंगे
15 अगस्त के मौके पर चयनित 19 महादलित टोलों में वरिष्ठ नागरिकों के हाथों ध्वजारोहण कराया जायेगा। डीएम योगेन्द्र सिंह मेघी नगमा पंचायत के संगतपुर अमरपुरा मुसहरी टोली में उपस्थित रहेंगे। यहां प्रदीप मांझी ध्वजारोहरण करेंगे। इसी प्रकार अन्य महादलित टोलों में भी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bihar-sharif/news/tricolor-will-wave-gracefully-in-19-mahadalit-tolls-as-well-127619559.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com