Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

19 महादलित टोलों में भी शान से लहराएगा तिरंगा

पूरे देश के साथ जिलेवासी भी शनिवार को जश्न ए आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनायेंगे। हालांकि इस बार कोरोना गाइड लाइन को लेकर कोई बड़ा समारोह नहीं होगा लेकिन पूरी सादगी और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया जायेगा। आम से लेकर खास लोगों तक ने भी अपने घर और प्रतिष्ठानों में तिरंगा झंडा फहराने की तैयारी कर ली है। मुख्य समारोह सोगरा उच्च विद्यालय के मैदान में होगा। जहां डीएम योगेन्द्र सिंह प्रात: 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। सादगी पूर्वक सारे समारोह होंगे और आम लोगों का प्रवेश नहीं होगा।
डीएम संगतपुर अमरपुरा टोली में उपस्थित रहेंगे
15 अगस्त के मौके पर चयनित 19 महादलित टोलों में वरिष्ठ नागरिकों के हाथों ध्वजारोहण कराया जायेगा। डीएम योगेन्द्र सिंह मेघी नगमा पंचायत के संगतपुर अमरपुरा मुसहरी टोली में उपस्थित रहेंगे। यहां प्रदीप मांझी ध्वजारोहरण करेंगे। इसी प्रकार अन्य महादलित टोलों में भी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tricolor will wave gracefully in 19 Mahadalit tolls as well


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bihar-sharif/news/tricolor-will-wave-gracefully-in-19-mahadalit-tolls-as-well-127619559.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ