
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में बसों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई थी। अनलॉक के दौरान ऑटो और टैक्सी को तो छूट मिली, लेकिन बस चलाने पर रोक जारी रही। 38 दिन बाद मंगलवार से बिहार में बसों का परिचालन शुरू हुआ है। पहले दिन पटना के मीठापुर बस स्टैंड में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए काफी एहतियात बरती जी रही है। पटना नगर निगम की टीम ने पूरे स्टैंड और बसों को सैनिटाइज किया है। हर फेरे के बाद बस को सैनिटाइज किया जा रहा है। बस में सीट से अधिक यात्रियों को नहीं बैठाया जा रहा है।

इस दौरान कुछ यात्रियों द्वारा लापरवाही भी बरती जा रही है। लोग बिना मास्क पहने या फिर मास्क चेहरे से हटाकर बस में सवार दिखे। बस परिचालन शुरू होने से पटना से विभिन्न जिलों तक सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिली है। पहले लोगों को मजबूरी में टैक्सी का खर्च उठाना पड़ रहा था। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम 85 बसें चला रही है। 50 से अधिक प्राइवेट बसें भी मीठापुर बस स्टैंड से खुली हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/buses-started-in-bihar-patna-from-today-here-are-the-latest-updates-from-mithapur-bus-stand-to-municipal-corporation-127650502.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com