Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, पटना द्वारा डॉल्फिन संरक्षण पर राष्ट्रीय वेब-गोष्ठी का आयोजन 26 अगस्त को

भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, पटना द्वारा डॉल्फिन संरक्षण पर राष्ट्रीय वेब-गोष्ठी का आयोजन 26 अगस्त को

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत संस्थान भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, पटना (ZOOLOGICAL SURVEY OF INDIA, PATNA) द्वारा 26 अगस्त,2020 को 3:00-4:30 बजे अपराह्न् में “डॉल्फिन संरक्षण” विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार (वेब गोष्ठी) आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय वेबिनार में देश के जाने माने डॉल्फिन विशेषज्ञ अपने विचारों को रखेंगे। इनमे प्रमुख हैं- पद्मश्री डॉल्फिनमैन प्रोo आरo केo सिन्हा, कुलपति, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा विश्वविद्यालय, जम्मू, डॉo कैलाश चन्द्र, निदेशक, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, कोलकता, डॉo समीर कुमार सिन्हा और उप-निदेशक, वाइल्ड लाईफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया, नई दिल्लीI कार्यक्रम का विषय प्रवेश, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, पटना के प्रभारी अधिकारी, वैज्ञानिक ई और डॉल्फिन विशेषज्ञ डॉo गोपाल शर्मा करेंगेI
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले के प्राचीर से दिनांक 15 अगस्त 2020 को ‘प्रोजेक्ट डॉल्फिन’ कार्यक्रम की घोषणा की हैI इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट टाईगर एवं प्रोजेक्ट एलिफैंट के तर्ज पर मीठे जल के डॉल्फिन (सोंस) जो भारतीय उप-महाद्वीप भारत, नेपाल एवं बँगलादेश की नदियों में पायी जाती है एवं इसके साथ-साथ समुद्री डॉल्फिन के संरक्षण एवं संबर्धन की बात की गयी हैI सूचित करना है कि मानव गतिविधियों एवं आम लोगों के बीच जागरूकता की कमी के कारण इस निरीह प्राणी की ह्त्या होती जा रही हैI जिसके कारण मीठे जल की डॉल्फिन एवं समुद्री डॉल्फिन की संख्या में अप्रत्याशित कमी आयी हैI अगर हम समय रहते राष्ट्रीय स्तर पर इसे बचाने के प्रयास नहीं करेंगे तो हम इन्हें पूरी तरह विलुप्त होने से नहीं बचा सकते हैं I
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ