
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडो पर बात हुई। इसमें मुख्य रूप से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा इस चुनाव में बूथ मैनेजमेंट और जातिगत समीकरण पर ज्यादा जोर दे रही है। इसको लेकर पार्टी अलग रणनीति बना रही है। बिहार भाजपा के नेताओं को भी इसी एजेंडे पर काम करने का आदेश दिया गया है।
फडणवीस को कमान देने से मिल सकता है फायदा
पार्टी सूत्रों की मानें तो सुशांत सिंह की मौत को लेकर बिहार में विपक्ष की तरफ से जो राजनीति की जा रही है, भाजपा उस पर हमलावर रहना चाहती है। इसी के चलते पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव की कमान सौंपी है। भाजपा को यह उम्मीद है कि फडणवीस ने जिस तरह सुशांत की मौत के बाद सीबीआई जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बनाया, उससे बिहार के वोटरों में अच्छा संदेश गया है। इसका पूरा फायदा भाजपा को बिहार चुनाव में मिल सकता है।
6 सितंबर के बाद बिहार दौरे पर आ सकते हैं नड्डा और फडणवीस
इससे पहले रविवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया था। इसमें उन्होंने एनडीए के अंदर लोजपा के चलते हो रहे घमासान को लेकर सभी तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया था। नड्डा ने साफ कर दिया था कि एनडीए अटूट है और तीनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इस बैठक में बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे। संभावना है कि 6 सितंबर को बिहार में लॉकडाउन खत्म होने के बाद नड्डा और फडणवीस राज्य के दौरे पर आएंगे जहां पार्टी नेताओं के साथ बैठक में चुनावी रणनीति तैयार होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-vidhansabha-chunav-2020-bjp-president-jp-nadda-holds-meeting-with-party-leaders-discusses-booth-management-and-caste-equations-127650613.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com