जीबीएम कॉलेज में करियर काउंसलिंग सेशन का हुआ आयोजन

- जीबीएम कॉलेज में करियर काउंसिलिंग सेल का होगा गठन
- अपनी रुचि के अनुरूप कोर्सेज एंड करियर अॉप्शन्स का चयन करें छात्राएँ : प्रधानाचार्या
गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज के सावित्री महाजन सभागार में प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल के निर्देशन में छात्राओं के लिए करियर कांउसलिंग सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें एमिटी यूनिवर्सिटी के सेंटर मैनेजर रवि कुमार सिंह एवं लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर, पंजाब की अॉफिसर नूपुर ने छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारियाँ दीं। एनआईआरएफ तथा नैक के बारे में सविस्तार समझाया। एमिटी यूनिवर्सिटी एवं एलपीयू यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सेज एवं मिलने वाले एजुकेशनल बेनेफिट्स के बारे में बताया। कार्यक्रम को संबोधित करती हुई प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने छात्राओं को अपनी रुचि एवं सहूलियत का ध्यान रखते हुए कोर्सेज एवं करियर अॉप्शन्स सेलेक्ट करने के लिए कहा। उन्होंने छात्राओं को प्रोफेशनली इंडिपेंडेंट होने की सलाह दी, ताकि उन्हें उनके परिजन कभी भी बोझ कहकर हतोत्साहित नहीं करें।
प्रधानाचार्या ने छात्राओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र एवं सशक्त होने का परामर्श दिया।उन्होंने कॉलेज में एक करियर काउंसिलिंग सेल के गठन की भी घोषणा की, जिससे कि छात्राओं को कॉलेज के अनुभवी प्राध्यापक, प्राध्यापिकाओं, एवं बाहर से आमंत्रित मार्गदर्शकों द्वारा करियर संबंधित उलझनों का हल बताया जायेगा। उनके लिए कौन से कोर्सेज एवं प्रोफेशन्स बेहतर होंगे, की जानकारी दी जायेगी। कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि कॉलेज में दिसंबर माह में एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा साइबर सेक्युरिटी सत्र का आयोजन किया जायेगा, जबकि एलपीयू यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेज में "आईटी स्किल्स एंड कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी" विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन होगा। काउंसलिंग सेशन में डॉ सहदेब बाउरी, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ वीणा कुमारी जायसवाल, डॉ जया चौधरी, डॉ प्यारे मांझी, डॉ रानी, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार एवं अनेक छात्राओं की उपस्थिति थी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com