विद्या भारती दक्षिण बिहार की प्रांतीय प्रचार-प्रसार बैठक संपन्न

- समाज के अंतिम व्यक्ति तक विचार पहुँचाना मीडिया की जिम्मेदारी : प्रदीप कुशवाहा
पटना।
विद्या भारती दक्षिण बिहार प्रांत की प्रांतीय प्रचार-प्रसार बैठक शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को भारती शिक्षा समिति बिहार के पटना स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के तत्वावधान में किया गया। बैठक की अध्यक्षता भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रचार-प्रसार प्रमुख नवीन सिंह परमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री कुशवाहा ने कहा कि विद्या भारती के विचार, लक्ष्य और शैक्षिक दृष्टि को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना प्रचार-प्रसार विभाग की मूल जिम्मेदारी है। इसके लिए मीडिया प्रमुखों को उपलब्ध समृद्ध कंटेंट को खोजकर उसे प्रभावी रूप में समाज तक पहुँचाना होगा। उन्होंने कहा कि आज मीडिया विद्या भारती का एक सशक्त अंग बन चुका है और इसके माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा, संस्कृति एवं राष्ट्रवादी विचारों को जन-जन तक पहुँचाया जा सकता है।
क्षेत्रीय प्रचार-प्रसार प्रमुख नवीन सिंह परमार ने बताया कि आगामी 3–4 जनवरी 2026 को रांची में होने वाली अखिल भारतीय प्रचार-प्रसार बैठक की तैयारी के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के कार्यक्रमों की खबरें हर क्षेत्र और हर माध्यम में प्रकाशित हों, इसके लिए सतत प्रयास आवश्यक है। समाज के लेखकों, कंटेंट क्रिएटर्स को भी टीम से जोड़ने पर उन्होंने विशेष बल दिया।
उन्होंने मीडिया कार्ययोजना की जानकारी देते हुए कहा कि त्रैमासिक पत्रिका “भारती” में शिक्षा आधारित विषयों को प्रमुखता दी जाएगी, पाँच परिवर्तन विषय पर वीडियो सामग्री तैयार की जाएगी, वंदे मातरम् पर विशेष लेख व सहयोगी सामग्री तैयार होगी तथा सीबीएसई परिणाम आने के 48 घंटे के भीतर पटना में प्रदेश सचिव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विद्यालय को मीडिया दायित्व देकर उसे कार्यरूप में परिणत करने का भी निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना भागलपुर विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंह ने रखी। अतिथि परिचय प्रांतीय सह सोशल मीडिया प्रमुख आलोक कुमार ने कराया, जबकि मंच संचालन प्रांतीय सह प्रचार प्रमुख शशि भूषण मिश्र ने किया।
बैठक में प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार, क्षेत्रीय सह प्रचार प्रमुख संतोष कुमार, सतीश कुमार सिंह, गिरीश द्विवेदी, शशि भूषण मिश्र, सुजीत कुमार गुप्ता, मनोज पांडे, अमरेश भारती, सुकांत मिश्र, रिकेश कुमार, नीतीश कुमार, विवेक कुमार, नारायणी, रामचंद्र आर्य सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com