Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बॉर्डर यूनिटी रन–2025: सशस्त्र सीमा बल ने राष्ट्रीय एकता, स्वास्थ्य और सामुदायिक सहभागिता का दिया सशक्त संदेश

बॉर्डर यूनिटी रन–2025: सशस्त्र सीमा बल ने राष्ट्रीय एकता, स्वास्थ्य और सामुदायिक सहभागिता का दिया सशक्त संदेश

पटना।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सीमांत पटना द्वारा बल के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर 13 दिसंबर 2025 को “बॉर्डर यूनिटी रन–2025” का भव्य एवं प्रेरणादायी आयोजन किया गया। यह आयोजन सद्भावना, उत्साह और देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत रहा, जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता व अखंडता को सुदृढ़ करना, शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में सामुदायिक एकजुटता को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ 47वीं वाहिनी, रक्सौल में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर श्री निशीत कुमार उज्ज्वल, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सीमांत पटना, श्री एस. सुब्रह्मण्यम, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया सहित स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

631 किलोमीटर लंबी सीमा पर एक साथ 74 दौड़ कार्यक्रम
बॉर्डर यूनिटी रन–2025 को सीमांत पटना के अंतर्गत भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के 631 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में, पश्चिमी चंपारण से अररिया तक कुल 74 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में सीमावर्ती नागरिकों (पुरुष एवं महिला), छात्र-छात्राओं, सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की। प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था, जिसने कार्यक्रम को जन-आंदोलन का स्वरूप दे दिया।

26 हजार से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता
इस व्यापक अभियान में 22 जनप्रतिनिधि विभिन्न स्थानों पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कुल मिलाकर 26,000 से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ में भाग लेकर एकता, स्वास्थ्य और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने हेतु मेडल एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण भी रहा आकर्षण
बॉर्डर यूनिटी रन के साथ-साथ एसएसबी की प्रत्येक वाहिनी द्वारा मानव तथा पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में बल के चिकित्सकों ने सीमावर्ती नागरिकों एवं उनके पशुओं को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, उपचार और दवाइयाँ उपलब्ध कराईं। इसके अतिरिक्त, पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का संदेश
इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने कहा कि


“हमें राष्ट्रीय एकता, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की भावना के साथ अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों का निरंतर योगदान आवश्यक है।”

उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सशस्त्र सीमा बल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सीमावर्ती क्षेत्रों में विश्वास, सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

सहयोग और सराहना
इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं, निजी कंपनियों तथा स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उल्लेखनीय योगदान रहा। उनके सहयोग से यह कार्यक्रम न केवल एक खेल आयोजन रहा, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा।बॉर्डर यूनिटी रन–2025 ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि स्वस्थ नागरिक, एकजुट समाज और सुरक्षित सीमाएँ—यही सशक्त भारत की पहचान हैं।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ