Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के लिए तनाव से बचना है जरूरी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग हर स्तर से प्रयास कर रहा है। इससे बचाव के लिए प्रशासन द्वारा एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में महामारी के बीच डॉक्टर एवं चिकित्साकर्मी लगातार अपने परिवार से दूर रहकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना से ग्रसित मरीजों को अपनी सेवा दे रहे हैं।

ऐसी स्थिति में उनका तनावग्रस्त होना स्वाभाविक है जो कि उनके अपने स्वास्थ्य की दृष्टि से अनुकूल नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों के लिए तनाव प्रबंधन को लेकर कुछ जरुरी टिप्स जारी किये गए हैं, जिससे उन्हें काम के साथ तनाव प्रबंधन में सहायता मिले।
लगातार तनाव के हो सकते हैं घातक परिणाम
महामारी से निपटने के लिए चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लम्बे समय तक घर एवं परिवारजनों से दूर रहने से उन्हें मानसिक तनाव और थकावट का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति आगे चलकर गंभीर रूप ले सकती है और सेवा देने वाले स्वास्थ्यकर्मी खुद गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के चपेट में आ सकते हैं। लगातार काम करने और अपने प्रियजनों से दूरी मानसिक अवसाद का रूप ले सकती है। ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति डिप्रेशन, उच्च रक्तचाप जैसे जटिल स्वास्थ्य समस्याओं से घिर सकता है। यदि समय पर तनाव का प्रबंधन नहीं किया जाए तो ह्रदयघात एवं लकवा जैसी घातक रोगों से जूझना पड़सकता है।
तनाव प्रबंधन जरूरी
सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने बताया कि तनाव प्रबंधन अभी की स्थिति में अति अवाश्यक है। क्योंकि सभी स्वास्थ्यकर्मी लगातार कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में कुछ समय स्वयं के लिए निकलकर मानसिक शांति एवं विश्राम के लिए निकालने का प्रयास सभी को करना चाहिए।
बताए गए ये टिप्स

  • नियमित दिनचर्या का पालन करें।
  • समय समय पर ब्रेक लें और नींद पूरी करने की कोशिश करें।
  • परिवारजनों, रिश्त्तेदारों और दोस्तों के संपर्क में रहें।
  • काम के अलावा कुछ शौकिया गतिविधियों से जुड़े रहें।
  • नियमित रूप से व्यायाम करें और संतुलित आहार ग्रहण करें।
  • तनाव मुक्ति के लिए योगाभ्यास करें।
  • यदि किसी धर्म में आस्था है तो धार्मिक गतिविधियों से जुड़े रहें।
  • अपने और अपने परिवार के लिए समय निकालें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
It is important to avoid stress for frontline corona warriors


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/gopalganj/news/it-is-important-to-avoid-stress-for-frontline-corona-warriors-127522387.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ