
जिले में “हर खेत को पानी’ उपलब्ध कराने के लिए शुक्रवार से प्लाॅटवार अद्यतन सर्वे शुरू होगा। इसे लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विशेष समीक्षा की। इसमें अधिकारियों को 20 दिनाें में सर्वेक्षण पूरा करने का टास्क सौंपा। बैठक में जिला कृषि अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रत्येक खेत पर सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्लॉटवार सर्वेक्षण करना होगा। जिलाधिकारी ने इसके लिए जिला स्तर पर बनी समन्वय समिति के पदाधिकारियों को अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिए कहा है। ताकि, कार्य निर्धारित अवधि तक पूरा किया जा सके। यह कार्य राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के डिजिटाइज्ड भू अभिलेख के आधार पर तैयार किए गए विशेष ऐप के माध्यम से हाेगा।
सर्वेक्षण कार्य में डिस्ट्रिक्ट इरीगेशन प्लान, जल संसाधन विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग की परिसंपत्तियों, पांचवी एवं छठी लघु सिंचाई गणना के आंकड़े तथा जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सृजित एवं विकसित जल स्रोतों के आंकड़ों का भी उपयोग किया जा सकेगा। सर्वेक्षण कार्य के लिए प्रत्येक पंचायत और हल्का के लिए एक कृषि समन्वयक या किसान सलाहकार को नामित किया गया है। सभी अंचलाधिकारी सर्वेक्षण कार्य की अवधि में नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के कर्मियों के बीच आवश्यक समन्वय कराएंगे। एडीआईओ प्रवीण झा ने बताया कि सर्वेक्षण कार्य में लगाए जा रहे कर्मियों को इस ऐप के उपयोग की प्रक्रिया के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सर्वेक्षण कार्य जियो टैगिंग के साथ किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/survey-will-be-conducted-from-today-to-provide-water-to-every-farm-127521132.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com