
70 दिन के लॉक डाउन के बाद 45 दिन का अनलॉक वायरस के लिहाज से जनजीवन पर भारी पड़ गया। नतीजतन जिले में 15 दिन के लिए फिर से संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। लेकिन आदत से लाचार बाजारों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। हकीकत है जिले कि जिले में अब कम्यूनिटी स्प्रेड की स्थिति है। हर दिन संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सुझाव और हिदायतों का असर नहीं हो रहा है। बीमारी चहुंओर फैल गई है।
कब, कौन और कहां संक्रमित हुआ अब इसका कंटेक्ट हिस्ट्री तक नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में वायरस को कंट्रोल करने के लिए फिर से लॉक डाउन की जररूत पड़ी। लॉक डाउन के पहले दिन तो लोग घरों में रहे लेकिन दूसरे दिन फिर से गैर जिम्मेदार वाली हरक्कतों पर उतर आए। खरीदारी के बहाने बाजारों में भीड़ बढ़ गई। कई लोग तो गैर जरूरी चीजें जैसे पान-गुटखा, हेयरडाई, बिजली बल्ब की खरीदारी के बहाने सड़कों पर निकल पड़े।
27 नए केस, 602 पॉजिटिव
जिले में कोरोना ने छठा शतक लगा दिया है। संक्रमण के लिहाज से यह महीना सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हुआ है। शुक्रवार को भी कोरोना के 27 नए मरीज मिलने से हालात चिंताजनक हो गए हैं। इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या बढ़ कर अब 602 हो गई है।
17 दिन में मिले
जुलाई महीने की बात करें तो महज 17 दिन में 316 पॉजिटिव मिले हैं। यह अब तक का सर्वाधिक संक्रमण दर है। बड़ा तादाद में मरीजों के मिलने के मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। हालांकि अभी तक 280 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं। बावजूद एक्टिव केस 322 हैं।
बैकुंठपुर में 13 मामले, अंचल कार्यालय तक पहुंचा वायरस
अस्पताल के बाद बैकुंठपुर अंचल कार्यालय तक कोरोना ने दस्तक दे दिया है। शुक्रवार को अंचल गार्ड सहित कुल 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद प्रखंड मुख्यालय में एक बार फिर सनसनी फैल गई है। 10 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाकर 146 लोगों का सैंपल लिया गया था। जिनमें 13 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
बिना मास्क लगाए पहुंच रहे बाजार
शहर की सब्जी मंडी में फुटकर सब्जी विक्रेता और आमजन को बिना मास्क लगाए मंडी में घुसने पर कोई प्रतिबंध नहीं दिखा। लोग बिना मास्क लगाए घुसे, पुलिस भी देखती रही। वहीं कुछ लोग और दुकानदार मास्क लगाए जरूर दिखे। कुछ दुकानदारों ने तो लोगों को मास्क न लगाने पर लौटा दिया। मंडी में फुटकर सब्जी विक्रेताओं की दुकानें डिस्टेंस से लगी थीं और भीड़ भी कम थी, लेकिन सुबह में थोक सब्जी विक्रेताओं पर भीड़ ज्यादा दिखी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/gopalganj/news/27-patients-found-again-in-district-number-of-infected-is-602-13-new-cases-in-baikunthpur-127522384.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com