
शहर के इकरा पब्लिक स्कूल सुरापुर के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। प्राचार्य ई. सगीर आलम ने बताया कि स्कूल के 80 फीसदी बच्चों ने सफलता पाई है। इसमें नौसीन अबरार व अताउस समद ने 93 फीसवदी अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान पाया है। स्कूल के बच्चों ने अंग्रेजी में 97 प्रतिशत, फिजिक्स में 91 फीसदी, कमेट्री में 95 फीसदी, गणित में 92 फीसदी, जीव विज्ञान में 95 फीसदी, अर्थशास्त्र में 78 फीसदी बीएसटी में 75 फीसदी अंक प्राप्त किया है।
साइस्ता नाज ने 87 फीसदी व सालोनी कुमारी ने 89 फीसदी अंक प्राप्त किया है। वहीं शाहीन तबस्सुम 88 फीसदी, गजाला यूसुफ 85 फीसदी, एहतेशामुल हक 85 फीसदी अंक प्राप्त किया है। स्कूल के सचिव ई. एनुल हक ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/siwan/news/in-the-12th-the-children-of-ikra-public-school-waved-by-bringing-better-marks-127510626.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com