
प्रखंड मुख्यालय से सटे तेतरिया खेल मैदान में बीआर अंबेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में जिले भर के कुल16 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के पहले दिन प्रखंड के हरला व बरहट के देवाचक के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर हरला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर133 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवाचक की टीम 12 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 120 रनों पर सिमट गई।
हरला ने देवाचक टीम 13 रनों से किया पराजित कर दिया। मुकाबले में हरला टीम के रंजन कुमार सर्वाधिक 48 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। इससे पूर्व सूबे के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने फीता काटकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। टूर्नामेंट में बतौर एंपायर पप्पू कुमार व दिलीप कुमार साह ने अपनी महती भूमिका निभाई। जबकि टूर्नामेंट को सफल बनाने में सुधीर दास,गुड्डू कुमार,छोटू कुमार,मणीष कुमार,संतोष कुमार,किशन कुमार की भूमिका रही।
तेतरिया मे बीआर अंबेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि खेल से सामाजिक समरसता की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल लोगों के बीच की वैमनस्यता को कम करता है।पूर्व मंत्री ने कहा कि खेल से बहुत फायदे हैं। यह शरीर को चुस्त दुरुस्त रखता है।
खेल मे विशेष रूचि रखने वाले युवा इस क्षेत्र में अपना कैरियर भी बना सकते हैं। कार्यक्रम को नजारी पैक्स अध्यक्ष श्यामसुंदर दास व बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार साह ने भी संबोधित किया। मंच संचालन अमलेंदु कुमार अन्नु ने किया जबकि इस मौके पर जदयू सोशल मीडिया सेल के संयोजक ललन कुमार दास, मनोज मंडल,मटिया मुखिया महेश दास,सज्जन साह गौरा मुखिया प्रतिनिधि रवीन्द्र दास सहित कई लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/lakshmipur/news/br-ambedkar-cricket-tournament-held-in-tetria-of-laxmipur-127444978.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com