साइबर अपराधियाें द्वारा एक युवक के दाे अलग-अलग खाताें से 50 हजार की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़ित कोचाधामन के तेघरिया के महबूब आलम ने बुधवार को एसपी कुमार आशीष से इसकी शिकायत की है। एसपी ने कोचाधामन थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
पीड़ित ने बताया कि 20 जून की शाम चार बजे जनता हाट स्थित एटीएम से पांच हजार निकासी कर घर चले गए। उसके बाद रात 9 बजे दो अलग अलग मैसेज आए, जिसमे केनरा बैंक के खाते से चार बार में 40 हजार रुपए की निकासी की गई। उसके कुछ ही देर बाद दूसरा मैसेज बैंक ऑफ इंडिया से अाया, जिसमें खाते से दस हजार की निकासी की गई। उन्होंने कहा वे कन्हैयावाड़ी स्थित एटीएम गए थे, जहां एटीएम में रुपए नही रहने के कारण चेक करके वापस दूसरा एटीएम चले गए थे। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि एटीएम क्लोन कर निकासी की गई है। वहीं पुलिस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/kishanganj/news/cybercriminals-flew-50-thousand-from-two-different-accounts-of-young-man-127444973.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com