बाइपास चालू होने के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य शुरू हाे गया है। विकास कार्य को लागू करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही है। फिलहाल शहर में सड़क जाम पर रोक के लिए विद्यापीठ एवं जमुई मोड़ के आगे बाईपास मोड के निकट से वाहरी वाहनाें को बाइपास होकर गुजारा जा रहा है।
दोनों स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। बाइपास के चालू होने के बाद से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने की दिशा में जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर में नो इंट्री के बाद रात नौ बजे से बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की दिशा में पहल नहीं हो सकी है। जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी रात नो इंट्री समाप्त होने के बाद बड़े वाहनों को प्रवेश जारी है। जिसके कारण नौ बजे के पहले बाजार बंद हो जाता है। लखीसराय चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जिला प्रशासन से नो इंट्री के बाद बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगाने की मांग की है। ताकि बाजार में देर रात तक लोगों का आवागमन हो, बाजार में चहल-पहल बढ़े। इस एक कार्रवाई से बाजार में रात की रौनक लौट जाएगी। वैसे जिला प्रशासन ने नगर परिषद को ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के कईनिर्देश दिए हैं।
रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक लोडिंग
शहर में सामग्री की लोडिंग व अनलोडिंग पूर्व निर्धारित समय रात्रि 9:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक की अवधि में ही किया जाएगा। इसके कारण भी जाम की समस्या होती है।
पार्किंग व नो पार्किंग जोन होंगे चिह्नित
शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पार्किंग जोन एवं नॉन पार्किंग जोन को चिन्हित किया जाएगा। इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद स्थान चिन्हि्त कर डीटीओ को सूची देेंगे। जिस पर कार्रवाई की जाएगी। जमुई मोड़, पुलिस अधीक्षक आवास एवं विद्यापीठ चौक के पास पार्किंग जोन एवं नॉन पार्किंग जोन को चिन्हित किया जाएगा। इससे संबंधित साइन वोर्ड लगाया जाएगा। पीडब्लूडी को बाईपास में स्पीड ब्रेकर लगाने को कहा गया है।
ट्रैफिक पोस्ट का किया जाएगा निर्माण
वाहनों को नियंत्रित करने के लिए जमुई मोड़, पुलिस अधीक्षक आवास एवं बाईपास पुल के पचना रोड मोड़ के निकट ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण होगा। इन स्थलाें पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होगी। अशोक धाम होकर भारी वाहन के प्रवेश न करें इसके लिए बैरियर लगाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/lakhisarai/news/prohibition-on-entry-of-small-vehicles-during-the-day-movement-of-vehicles-through-bypass-start-of-change-in-city-traffic-rules-instructions-to-make-nap-an-action-plan-127444990.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com