Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बेटी बचाओ बेटी पढाओ एक जुमला है बिहार सरकार के लिए

बेटी बचाओ एक जुमला है बिहार सरकार के लिए 

हमारे संवाददाता शांतनु सिंह की रिपोर्ट 
बिहार की राजधानी पटना शहर के सटे बैद्यनाथ आयुर्वेद के सामने पृथ्वीपुर के इलाके में लडकियों का एक विद्यालय है गजाधर कन्या मध्यविद्यालय कहने को तो इस क्षेत्र का इकलौता विद्यालय है परन्तु आज दुर्दशा का दंश झेलता यह अपने हाल का रोना खुद रो रहा है | जहाँ सरकार नारा देती है बेटी बचाओ , बेटी पढाओ लेकिन विद्यालय की जर्जर हालत को देख कर शायद ही कोई होगा जो अपनी बच्ची को यहाँ पढने भेजेगा| चिरैयाटांड़ से पोस्टल पार्क के  रोड स्थित गजाधर मध्य विद्यालय में फीडर कन्या विद्यालय की कक्षाओं का भी संचालन होता है। ऐसे जर्जर भवन में दो विद्यालय या शायद तीन। इसका भवन इतनी जर्जर हालत में है कि यहां कभी भी कोई भयंकर हादसा हो सकता है और गंदगी का यह आलम है कि बच्चों का तो बीमार होना लगभग तय है।
आप तस्वीरों से खुद जायजा लगा सकते है क्या हालत है विद्यालय की 

 बिहार के सुशासन की सरकार ने पिछले १५ वर्षो में क्या किया इसका जीता जगता सबूत है यह विद्यालय | हमें तो लगता है सरकार के बाकी सभी घोषनाओ की तरह बेटी पढाओ और बेटी बचाओ भी एक जुमला है | अगर  माननीय मुख्यममंत्री, शिक्षा मंत्री और बिहार शिक्षा परियोजनाके अधिकारी अगर नींद से नहीं जागें तो कोई बड़ा हादसा से इनकार नहीं किया जा सकता है !
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ