Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मानवता के प्रसून खिले, विश्व उपवन में

मानवता के प्रसून खिले, विश्व उपवन में

परस्पर अथाह स्नेह प्रेम,
सर्वत्र दर्शित भाईचारा ।
दूर जाति धर्म भेद विभेद ,
संबंध अंतर अपनत्व पसारा ।
शांति सौहार्द पूर्ण परिवेश,
समरसता ज्योत चितवन में ।
मानवता के प्रसून खिले,विश्व उपवन में ।।


नैसर्गिकता सम्मत कर्म धर्म,
अधिकार पूर्व कर्तव्य भान ।
मानुष स्वाभिमान रक्षा प्रथम,
वैश्विक पटल शुभता गुणगान ।
निर्धन शोषित कल्याण हित,
नित प्रदत्त मुस्कान अँसुवन में ।
मानवता के प्रसून खिले,विश्व उपवन में ।।


घर परिवार समाज पटल,
दर्शित समता समानता भाव।
शिक्षा संग संस्कार अहम,
आदर सिक्त वरिष्ठवृंद छांव ।
नारी शक्ति सर्वदा वंदनीय,
खुशियां उद्गम श्रोत जीवन में ।
मानवता के प्रसून खिले,विश्व उपवन में ।।


सेवा पर्याय शासन तंत्र,
स्वच्छ पारदर्शी कार्य शैली ।
अथक प्रयास विकास हित,
श्रम निष्ठता सफलता पहेली ।
परा अधुना ज्ञान समन्वय,
व्यष्टि भूमिका समष्टि पल्लवन में ।
मानवता के प्रसून खिले,विश्व उपवन में ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ